मिर्जापुर में 7 कांवड़ियों ने की सीआरपीएफ जवान की खूब पिटाई, अब इस मामले में हुआ ये बड़ा एक्शन

UP News: मिर्जापुर में कांवड़ियों ने सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट की है. जानिए अब इस मामले में क्या हुआ?

Mirzapur News

यूपी तक

20 Jul 2025 (अपडेटेड: 20 Jul 2025, 11:52 AM)

follow google news

UP News: यूपी के मिर्जापुर से हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है. यहां कांवड़ियों ने सुरक्षा बल के जवान के साथ जमकर मारपीट की है. कांवड़ियों ने सुरक्षाबल के जवान को जमीन पर लेटा-लेटा कर मारा है. अब इस मामले में बड़ा एक्शन हो गया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने इस मामले में पीड़ित सुरक्षाबल जवान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अभी तक इस मामले में 7 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि पकड़े गए 7 में से 4 आरोपी नाबालिग हैं. 3 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी को जमानत मिल गई है. 

ये भी पढ़ें: ड्यूटी पर मणिपुर जा रहे CRPF जवान को मिर्जापुर में कांवड़ियों ने पीटा, अखिलेश यादव का रिएक्शन और पुलिस का एक्शन जानें 

ड्यूटी पर मणिपुर जा रहा था जवान

बताया जा रहा है कि पीड़ित जवान सीआरपीएफ में तैनात है. वह तैनाती के लिए मणिपुर जा रहा था. वह मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने आया था. तभी उसका यहां 7 कांवड़ियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

जवान के साथ उसका बेटा भी था. बेटे ने भी अपने पिता को बचाने की कोशिश की. मगर कांवड़ियों ने किसी की एक नहीं सुनी और वह जवान को मारते रहे. उसे पीटते रहे. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

अखिलेश यादव का भी आया रिएक्शन

सपा चीफ ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया, इस घटना का सख़्ती से संज्ञान लिया जाए. दोषियों के चेहरों की पहचान करके तुरंत कार्रवाई हो. सुरक्षा बलों के मान-सम्मान के साथ समझौता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.

फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल है. लोग इस मामले को लेकर खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं. ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp