UP News: सावन के पवित्र महीने में कई घरों में लहसुन प्याज तक नहीं खाया जाता. मगर सावन के इस महीने में लखनऊ के एक शाकाहारी ब्राह्मण परिवार के साथ कुछ ऐसा हुआ, जो अब काफी चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के ब्राह्मण परिवार ने गोमतीनगर स्थित 'चाइनीज वॉक' रेस्टोरेंट से ड्राई पनीर ऑर्डर किया था. परिवार के लोग ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे. ऑर्डर भी आया. मगर इसके बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया.
लखनऊ में हुआ क्या?
दरअसल, एक ब्राह्मण परिवार ने रेस्टोरेंट से ड्राई पनीर का ऑर्डर दिया था, लेकिन उनकी थाली में पनीर की जगह चिकन काली मिर्च भेज दिया गया. अनजाने में महिला ने वह डिश खा ली.
बाद में जब पता चला कि वह चिकन था, तो महिला ने खुद को ठगा और धार्मिक रूप से अपवित्र महसूस किया.
महिला को होने लगी उल्टी
घटना के बाद महिला को उल्टी और बेचैनी होने लगी. आरोप है कि जब परिवार के सदस्य मनीष तिवारी ने जब इस संबंध में रेस्टोरेंट से शिकायत की तो रेस्टोरेंट संचालकों ने उल्टा उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.
चाइनीज वॉक' रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
बता दें कि इस मामले की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. पीड़ित परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री पोर्टल पर मा्मले की शिकायत दर्ज करवा दी गई है. इसी के साथ पीड़ित परिवार ने चाइनीज वॉक' रेस्टोरेंट के खिलाफ पुलिस में तहरीर भी दी है.
ADVERTISEMENT
