रेखा ने पति अजय दुबे को मायके में बुलाया तबसे लेकर 8 साल से गायब है ये शख्स, अब पत्नी पर हुआ ये केस

यूपी के भदोही से एक चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने महिला और उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ उसके पति की कथित हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है.

UP News:सांकेतिक तस्वीर

यूपी तक

• 05:15 PM • 21 Jul 2025

follow google news

यूपी के भदोही से एक चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने महिला और उसके परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ उसके पति की कथित हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह मामला अजय कुमार दुबे उर्फ सोनू नाम के एक शख्स के पिछले आठ साल से लापता होने से जुड़ा हुआ है. मामला तब सामने आया जब लापता शख्स के पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कहानी कुछ ऐसी है कि पत्नी ने पति को अपने मायके बुलाया और उसके बाद से वह शख्स रहस्यमय तरीके से गायब हो गया.

यह भी पढ़ें...

8 साल पहले मायके बुलाया, फिर पति हो गया गायब! 

पुलिस के मुताबिक यह मामला प्रयागराज जिले के हंडिया के मूल निवासी अजय कुमार दुबे उर्फ सोनू से जुड़ा है. अजय की शादी 2008 में भदोही के मानिकपुर गांव की रेखा देवी (29) से हुई थी. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. आरोप है कि रेखा देवी से प्रयागराज स्थित उनके ससुराल में कुछ संदिग्ध लोग मिलने आते थे, जिस पर अजय को आपत्ति थी. 

अजय के पिता रामा शंकर दुबे (58) ने 20 अप्रैल 2024 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में एक याचिका दायर की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनका परिवार मुंबई में था और रेखा अपने मायके भदोही में थी, तब रेखा ने अजय को 30 जनवरी, 2017 को उससे मिलने के लिए बुलाया. अजय उस दिन के बाद से कभी वापस नहीं लौटा.

याचिकाकर्ता रामा दुबे ने दावा किया कि उन्होंने अपने स्थानीय रिश्तेदारों के माध्यम से अजय का पता लगाने की कोशिश की. उन्हें बताया गया कि अजय 30 जनवरी को रेखा के घर पहुंचा था, जहां उनके बीच तीखी बहस हुई थी. इसके बाद से अजय को किसी ने नहीं देखा. चौरी थाना प्रभारी (SHO) रमेश कुमार ने बताया कि परिवार को शक है कि अजय की उसी दिन या तो हत्या कर दी गई या उसे गायब कर दिया गया.

कोर्ट के आदेश पर पत्नी और ससुरालियों पर FIR

रामा दुबे की याचिका पर संज्ञान लेते हुए, CJM अशोक कुमार मिश्रा ने 19 जुलाई को पुलिस को रेखा देवी, उसके परिवार के सदस्यों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने उसी दिन FIR दर्ज कर ली है और अजय का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. 

(पीटीआई के इनपुट के साथ).

    follow whatsapp