शादी के 16 साल बाद अर्चना मिश्रा ने ऐसा क्या किया कि देवरिया के राकेश तिवारी ने उठा लिया खौफनाक कदम? ये कहानी हिला देगी

UP News: 14 फरवरी 2009 के दिन देवरिया के राकेश तिवारी की शादी अर्चना मिश्रा से हुई थी. दोनों के 4 बच्चे थे. मगर अब अपनी पत्नी की वजह से ही राकेश तिवारी ने दुनिया छोड़ दी.

deoria news

राम प्रताप सिंह

• 10:55 AM • 21 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पत्नी की वजह से एक पति ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मृतक सिक्युरिटी गार्ड था. वह ट्रेन के सामने आ गया और दुनिया छोड़ दी. उसके पास से एक नोट भी बरामद किया गया है. इसमें मृतक ने अपनी पत्नी के ऊपर आरोप लगाए हैं. उसने बताया है कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है और वह उसी के साथ रह रही है. उसने नोट में पत्नी के लिए आई लव यूँ लिखा है और पूछा है कि आखिर उसके प्यार में कमी क्या रह गई थी.

यह भी पढ़ें...

पूरा मामला जानिए

मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद देवरिया थाना लार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नदौली निवासी राकेश तिवारी का विवाह बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार ग्राम के रहने वाली अर्चना मिश्रा से 14 फरवरी 2009 में हुआ था. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. राकेश के दो बेटे और दो बेटियां हैं. राकेश एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर काम करता था.

रविवार को सदर रेलवे स्टेशन देवरिया के आउटर पर रेलवे ट्रैक पर इसकी लाश पाई गई. शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था. जेब से एक नोट भी मिला. ये नोट देवरिया डीएम के नाम पर था. इसमें उसने अपनी पत्नी को इस कदम का जिम्मेदार ठहराया था.

पत्नी को लेकर ये लिखा था

उसने नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी अर्चना मिश्रा का उसके मायके में एक युवक से प्रेम सम्बंध है. वह उसी के साथ रह रही है. इसकी थाने में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पत्नी के पास ही चारों बच्चे हैं. उसने लिखा कि वह पत्नी की इस हरकत की वजह से यह ये कदम उठा रहा है. आखिर में नोट में लिखा हुआ है, अर्चना मिश्रा जी आपको व आपके दोस्त कुलदीप सैनी को मेरे मरने की खुशी में आई लव यूं. 

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस थाना देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया, आत्महत्या का मामला आया है. नोट भी मिला है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेज दिया गया है. 

    follow whatsapp