UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 2 मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से प्रेम विवाह किया है. दोनों ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया है और अपना नाम भी बदल लिया है. दोनों युवतियों का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से अपना धर्म बदलकर हिंदू युवकों से विवाह किया है और वह हिंदू बनी हैं.
ADVERTISEMENT
जानिए इनकी लव स्टोरी
इन दोनों लड़कियों का नाम स्वालेहीन और नूरफातमा है. इन दोनों ने 15 जुलाई के दिन हापुड़ के आर्य समाज मंदिर में विवाह किया है. स्वालेहीन हिंदू बनने के बाद अब शालिनी बन गई है तो वहीं नूरफातमा ने अपना नाम नीलम रख लिया है.
स्वालेहीन से शालिनी बनी युवती का कहना है कि वह तुर्क बिरादरी से संबंध रखती है. उसने अपनी मर्जी से मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार से शादी की. दूसरी तरफ नूरफातमा से नीलम बनी युवती ने मुरादाबाद से ही थाना भोजपुर क्षेत्र के रहने वाले गौरव कुमार से शादी की है.
अपने-अपने परिवारों से बताया जान को खतरा
स्वालेहीन उर्फ शालिनी का कहना है कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है. युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवती ने जिला प्रशासन से भी सुरक्षा मांगी है. दूसरी तरफ नूरफातमा उर्फ नीलम ने भी सीएम योगी और मुरादाबाद पुलिस से अपने लिए सुरक्षा मांगी है. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
इस दोनों की वीडियो भी सामने आई हैं. इन वीडियो में ये दोनों अपने-अपने पतियों के पास खड़ीं हैं और साफ कह रही हैं कि इन्होंने अपनी मर्जी से लव मैरिज की है और अपना धर्म बदला है.
ADVERTISEMENT
