UP Madarsa Board Result 2024 : गुरुवार को UP मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हुआ. इस साल UP में 1,14,723 मदरसा स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 1,01,602 छात्र-छात्राओं ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा पास की है. मदरसा बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल 90.30 % लड़कियों ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा पास की हैं जबकि 86.70% लड़के पास हुए हैं. वहीं यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में कुल 88.50% छात्र पास हुए हैं.
ADVERTISEMENT
गुलिस्तान परवीन ने किया कमाल
वहीं मदरसा बोर्ड की परीक्षा में गुलिस्तान परवीन ने कमाल किया है. गुलिस्तान ने मदरसा बोर्ड की सिनियर सेकेंडरी (अरबी) परीक्षा में फर्स्ट डिविजन से सफलता हासिल की है. गुलिस्तान को बोर्ड एग्जाम में खूब नंबर मिले हैं. गुलिस्तान को 600 में से कुल 471 नंबर मिले हैं. उन्हें थियोलॉजी सु्न्नी में 100 में 95, अरबी लिट्रेचर में 92, उर्दू लिट्रेचर में 96, अंग्रेजी में 93, होम सांइस में 95 नंबर मिले हैं. ॉ
ADVERTISEMENT
