ITI Instructor Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 जनवरी 2022 को 2,504 पदों पर ITI अनुदेशकों की भर्ती निकाली. ये भर्ती 2022 से पहले साल 2014 में आई थी. 18 जनवरी 2022 को शुरू हुई यह भर्ती प्रक्रिया अपने लंबे इंतजार और बार-बार टलते वादों के कारण अभ्यर्थियों के सब्र का इम्तिहान ले रही है. 2504 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती का एग्जाम 2024 में हुआ. लेकिन फाइनल रिजल्ट का आज तक कोई अता-पता नहीं है.
ADVERTISEMENT
8 साल बाद मौका, फिर इंतजार
बता दें कि UPSSSC ने 18 जनवरी 2022 को ITI अनुदेशकों के 2504 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. खास बात यह है कि यह भर्ती इससे पहले 2014 में आई थी. यानी 8 साल के लंबे अंतराल के बाद अभ्यर्थियों को मौका मिला. लेकिन विज्ञापन के 6 महीने बाद 22 जून 2022 को 'अनिवार्य कारणों'(Unavoidable reasons) का हवाला देकर परीक्षा स्थगित कर दी गई. इसके बाद डेढ़ साल तक अभ्यर्थियों ने आयोग के दफ्तर के चक्कर काटे और हर महीने धरना-प्रदर्शन किया. ऐसे में उनकी मेहनत रंग लाई और फरवरी 2024 में मुख्य परीक्षा का आयोजन हुआ. हालांकि तकनीकी जरूरतों और नियमावली के चलते पदों की संख्या 2504 से घटाकर 2406 कर दी गई.
पात्रता और योग्यता
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों के पास 10वीं पास सर्टिफिकेट, संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट और UPSSSC PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) में उत्तीर्ण होना जरूरी है. यह भर्ती ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर थी, लेकिन रिजल्ट में देरी ने उनके उत्साह पर पानी फेर दिया.
रिजल्ट का इंतजार
परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि जल्द रिजल्ट आएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फरवरी 2024 में परीक्षा के बाद से अब तक 8 महीने बीत चुके हैं. इस बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) भी हो चुका है, लेकिन फाइनल रिजल्ट का नामोनिशान नहीं है. UPSSSC ने हाल ही में दावा किया था कि 15 दिन में रिजल्ट जारी हो जाएगा, जिसमें से 9 दिन गुजर चुके हैं. हर बार अभ्यर्थियों को 15 दिन बाद या अगले महीने जैसे जवाब मिलते हैं, जिससे उनका गुस्सा और निराशा बढ़ रही है.
अभ्यर्थियों की परेशानी
पिछले कई महीनों से अभ्यर्थी UPSSSC दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहे हैं. कोई नौकरी की तैयारी छोड़कर धरने पर बैठ रहा है, तो कोई बार-बार आयोग के वादों से थक चुका है. सोशल मीडिया पर भी अभ्यर्थी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी देरी क्यों हो रही है. उनकी मांग है कि सरकार और आयोग इस भर्ती को जल्द पूरा करे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती की मेरिट लिस्ट पर बवाल मचा ही था कि आ गईं नई वैकेंसी! अब आगे क्या होगा?
ADVERTISEMENT
