UPPCS Result Divya Sikarwar Topper: आगरा के गढ़ी रामी गांव निवासी दिव्या सिकरवार ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है. दरअसल, दिव्या ने UPPCS-2022 के नतीजों में प्रथम स्थान हासिल किया है. दिव्या टॉप करने के बाद बेहद खुश हैं और इस खुशी में वह अकेली नहीं हैं बल्कि उनके साथ उनके माता-पिता, भाई, रिश्तेदार, नातेदार, गांव के लोग शामिल हैं. इस बीच यूपी तक से बातचीत करते हुए दिव्या के माता-पिता ने उनकी कामयाबी का राज बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने इस परीक्षा के लिए जमकर मेहनत की थी और वह 2 साल तक कहीं बाहर भी नहीं गई थी.
ADVERTISEMENT
माता-पिता ने खोला कामयाबी का राज
दिव्या की तारीफ करते हुए पिता ने कहा, “दिव्य ने बहुत मेहनत की है. वह कहीं नहीं जाती थी. दो साल घर के एक कमरे में ही बंद रही और सिर्फ पढ़ती रही.” दिव्या की मां ने बताया, “पढ़ाई के सामने उसे खाने तक का होश नहीं रहता था. खाना लगा देते थे लेकिन वह पढ़ती रहती थी खाना नहीं खाती थी.”
आपको बता दें कि दिव्या ने गांव के पास के ही एक इंटर कॉलेज से इंटर तक की परीक्षा श्रेष्ठता के साथ पास की थी. दिव्या का पढ़ाई का माध्यम हिंदी था. इंटरमीडिएट पास करने के बाद वह आगरा के सेंट जॉन्स डिग्री कॉलेज में स्नातक और परास्नातक तक पढ़ीं. अपने स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई के दौरान दिव्या ने अंग्रेजी भाषा को दुरुस्त कर लिया. यहीं से यूपीपीसीएस की परीक्षा को पास करने की बात मन में शिद्दत के साथ बैठा ली. इसके बाद दिव्या की दुनिया सिमटकर सिर्फ घर और किताबों तक रह गई.
पहले प्रयास में दिव्या हुई थीं असफल
मिली जानकारी के अनुसार, दिव्या पहली बार में तो यूपीपीसीएस की परीक्षा पास नहीं कर सकीं, लेकिन दूसरी बार में आगरा से करीब 20 किलोमीटर दूर गांव गढ़ी रामी की इस छोरी ने कमाल कर दिखाया. कमाल भी ऐसा कि जिसने सुना वही हतप्रभ रह गया.
ADVERTISEMENT
