CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक बोर्ड ने परिणाम जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि परिणाम की तारीख और समय की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी. लेकिन इसी बीच CBSE ने पोस्ट-रिजल्ट प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. बता दें कि अब छात्र पहले मूल्यांकन की गई आंसर शीट्स की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे, उसके बाद ही वे मार्क्स के वेरिफिकेशन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर पाएंगे.
ADVERTISEMENT
क्या है नई प्रक्रिया?
- आंसर शीट्स की फोटोकॉपी प्राप्त करना
- मार्क्स का वेरिफिकेशन, पुनर्मूल्यांकन या दोनों के लिए आवेदन
सीबीएसई के अनुसार, इस नए सिस्टम से छात्रों को अपने अंकों को लेकर पारदर्शिता मिलेगी और वे आंसर शीट्स देखकर समझ सकेंगे कि किस प्रश्न में कितने अंक मिले और कहां गलती हुई है.
क्या थी पुरानी प्रक्रिया?
पहले छात्रों को सीधे मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करना पड़ता था, फिर आंसर शीट्स की कॉपी मिलती थी और अंत में पुनर्मूल्यांकन होता था. यह प्रक्रिया कई छात्रों के लिए भ्रमित करने वाली थी.
बोर्ड ने अभिभावकों को यह सलाह
सीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं. दोनों ही परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुईं थी. बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और रिजल्ट से संबंधित जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें. छात्र अपना परिणाम cbse.gov.in सहित अन्य आधिकारिक पोर्टल्स पर जाकर देख सकेंगे.
ADVERTISEMENT
