CBSE 12th topper marksheet: संभल DAV के नारायण 12वीं कॉमर्स में ले आए गजब के नंबर, इस टॉपर की मार्कशीट देखिए

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार भी बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

Narayan Marksheet

यूपी तक

• 03:52 PM • 14 May 2025

follow google news

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार भी बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं संभल के डीएवी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी इस साल बोर्ड परीक्षा में कमाल कर दिया है. बता दें कि कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट नाराणय वार्ष्णेय 98.2 प्रतिशत हासिल करके जिला टॉप किया है.  नारायण को 500 में से 491 नंबर मिले हैं. उनकी इस सफलता से ना केवल घर वाले बल्कि स्कूल के लोग भी काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें...


नारायण डीएवी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल में कॉमर्स के छात्र हैं. नाराणय को इंग्लिश में 96 अंक मिले हैं. इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज और इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस में उन्हें 99 मिले हैं. वहीं अकाउंटेंसी में 98 अंक मिले हैं.  कुल मिलाकर नारायण ने 98.2% अंक प्राप्त कर संभल जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.


गर्व महसूस कर रहे टीचर्स

स्कूल के प्रिंसिपल आनंद स्वरूप सारस्वत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'हमारे विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि कठिन परिश्रम, समर्पण और शिक्षकों के मार्गदर्शन से कोई भी शिखर प्राप्त किया जा सकता है. यह परिणाम केवल अंक नहीं, बल्कि एक परिश्रमी यात्रा की पहचान है. मैं सभी सफल छात्रों को बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ." 

विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष श्री एम. एस. प्रसाद जी ने भी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा "डीएवी फ़र्टिलाइजर पब्लिक स्कूल हमेशा अच्छी शिक्षा, नैतिक मूल्यों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देता आया है. छात्रों की यह सफलता उनकी मेहनत, माता-पिता के सहयोग और विद्यालय की प्रतिबद्धता का परिणाम है." विद्यालय के आंकड़े नियंत्रक ने जानकारी दी कि इस वर्ष कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 53 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए. यह परिणाम विद्यालय की समर्पित शिक्षण व्यवस्था और सकारात्मक शैक्षिक वातावरण को दर्शाता है."

    follow whatsapp