क्या 72 घंटों में आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट? लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए

UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 72 घंटों के अंदर जारी होने की संभावना बनी हुई है. इसे देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी रिजल्ट 20 अप्रैल तक जारी हो सकते हैं. रिजल्ट घोषित होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और result.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट रोल नंबर डालकर देख सकते हैं.

UP board result date

यूपी तक

• 01:58 PM • 17 Apr 2025

follow google news

UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 72 घंटों के अंदर जारी होने की संभावना बनी हुई है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि पिछले साल 20 अप्रैल को UPMSP ने रिजल्ट जारी किए थे. इसे देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी रिजल्ट 20 अप्रैल तक जारी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. बोर्ड ने नतीजों के नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट तैयार कर अधिकारियों से अंतिम स्वीकृति के लिए भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई हैं. रिजल्ट नोटिफिकेशन अगले दो दिनों में जारी होने की संभावना है.

परीक्षाओं में शामिल छात्रों की संख्या

इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 54.38 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. 10वीं में 27.40 लाख और 12वीं में 26.98 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.

यह भी पढ़ें: क्या 20 से 25 अप्रैल के बीच आएगा यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? अभी तक का ट्रेंड नोट कर लें

रिजल्ट कैसे चेक करें?

रिजल्ट घोषित होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और result.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट रोल नंबर डालकर देख सकते हैं. भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट स्लो हो सकती है, इसलिए SMS के जरिए भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए छात्र को 56263 नंबर पर “UP10” या “UP12” लिखकर रोल नंबर भेजना होगा.

अफवाहों से सावधानी

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों का खंडन किया है. इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि रिजल्ट केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर ही घोषित किए जाएंगे किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए.

(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रही दीपा पांडेय ने लिखा है.)

    follow whatsapp