UP Home Guard Bharti 2025: जिस दिन से यूपी में होने वाली होमगार्ड भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन आया है, तब से उम्मीदवारों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बार होमगार्ड भर्ती के लिए बंपर वेकेंसी निकली है. 41424 पदों पर इस बड़ी भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा के जरिए चयन होगा. इसलिए उम्मीदवार इसे पुलिस जैसी मुख्य भर्तियों से ठीक पहले मिलने वाला सुनहरा मौका मान रहे हैं. 10वीं पास योग्यता, जिले में ही पोस्टिंग और शुरुआती 28-30 हजार रुपये (अनुमानित) तक की संभावित आय ने युवाओं का ध्यान इस परीक्षा की ओर खींचा है. अब एसे में जो युवा इस भर्ती में शामिल होंगे, वो इस बात को जानने में उत्सुक हैं कि ये परीक्षा कब हो सकती है. आज खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.
ADVERTISEMENT
कब हो सकती है ये परीक्षा?
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 17 दिसंबर है. इसके बाद कम से कम 3 महीने का प्रोसेस और तैयारी का समय माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रयागराज माघ मेला, बोर्ड परीक्षाएं और उसके बाद होने वाले पंचायत चुनावों की टाइमलाइन को देखते हुए होमगार्ड की लिखित परीक्षा का संभावित समय अप्रैल 2026 हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि भर्ती बोर्ड की कार्यप्रणाली देखते हुए फॉर्म की लास्ट डेट से 3-4 महीने बाद पेपर लेना सामान्य पैटर्न है. हालांकि प्रशासन चाहे कि पंचायत चुनावों से पहले नियुक्तियां हो जाएं तो परीक्षा इससे पहले भी कराई जा सकती है. इसलिए अभ्यर्थियों को अप्रैल से पहले की तैयारी को भी ध्यान में रखकर लगातार पढ़ाई करने की सलाह दी गई है.
क्या हो सकती है कट ऑफ?
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष) के लिए कट ऑफ 82-85 नंबर की जा सकती है.
महिला (सभी वर्ग) के लिए लगभग 75-80 अंक के बीच कट ऑफ जा सकती है.
अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों के लिए 77-78 नंबर्स के बीच कट ऑफ का अनुमान है.
अनुसूचित जनजाति (ST) के अभयर्थियों के लिए 60-65 अंक के बीच कट ऑफ जा सकती है.
याद रहे परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, जिसका मतलब है कि तुक्के लगाने से भी स्कोर बढ़ सकता है. इसलिए कट-ऑफ ऊपर जाने की संभावना हमेशा बनी रहती है.
होमगार्ड भर्ती से जुड़ीं ये हैं सभी जरूरी बातें
उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के तहत कुल 41424 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगी. शैक्षिक योग्यता 10वीं पास (मैट्रिक) निर्धारित की गई है. इस भर्ती में प्रत्येक कैटेगरी में 20% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. चयन प्रक्रिया के तहत पहले एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न 100 नंबर के होंगे और इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. यह परीक्षा ऑफलाइन OMR शीट पर आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी, जिसमें पुरुषों को 4800 मीटर की दौड़ 28 मिनट में और महिलाओं को 2400 मीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी.
ये भी पढ़ें: यूपी में होमगार्ड के 41424 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, जानें किस शहर में हैं कितनी वैकेंसी
ADVERTISEMENT









