यूपी में होमगार्ड के 41424 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, जानें किस शहर में हैं कितनी वैकेंसी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 41,424 होमगार्ड पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार, पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये खबर बेहद खास है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 41,424 होमगार्ड पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो भी खोल दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.









