यूपी में होमगार्ड के 41424 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, जानें किस शहर में हैं कितनी वैकेंसी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 41,424 होमगार्ड पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवार, पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये खबर बेहद खास है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 41,424 होमगार्ड पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो भी खोल दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं.
इस शहर में हैं इतने पद
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड भर्ती के तहत विभिन्न जिलों में कुल 4,424 पदों के लिए भर्ती की जा रही है. इनमें कानपुर नगर में 1,947 पद, आगरा में 1,232 पद, लखनऊ में 1,371 पद, हरदोई में 1,072 पद, प्रयागराज में 1,219 पद, वाराणसी में 1,004 पद, सीतापुर में 927 पद, जौनपुर में 900 पद, आजमगढ़ में 867 पद और अलीगढ़ में 853 पद शामिल हैं. यह वितरण सुनिश्चित करता है कि राज्य के प्रमुख जिलों में समान रूप से अवसर उपलब्ध हों और उम्मीदवार अपने जिले के अनुसार आवेदन कर सकें.
क्या होनी चाहिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं (हाई स्कूल) पास होना जरूरी है. उम्मीदवार को आवेदन के समय हाई स्कूल की मार्कशीट या प्रमाणपत्र जमा करना होगा. आवेदन भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करनी जरूरी है. अगर आपने पहले ही OTR पूरा कर लिया है तो दोबारा करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा आपको बता दें कि गलत जानकारी देने या आवश्यक दस्तावेज अपलोड न करने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
क्या है ऐज लिमिट
भर्ती बोर्ड के अनुसार सामान्य और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऐज लिमिट 18 से 30 साल है. आयु प्रमाण के लिए हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा के अंक पत्र/प्रमाणपत्र जमा करना होगा.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार तय किया गया है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये रखा गया है. ध्यान रहे कि आवेदन तभी स्वीकार किया जाएगा जब निर्धारित शुल्क जमा किया गया हो.
महिलाओं और अन्य श्रेणियों के लिए आरक्षण
उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती में सरकारी नियमों और भर्ती प्रक्रिया के अनुसार विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण दिया गया है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को 2% आरक्षण मिलेगा, पूर्व सैनिकों के लिए 5% आरक्षण निर्धारित है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 20% आरक्षण रखा गया है.
यह भी पढ़ें: प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के 13,421 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट के पहले करें अप्लाई











