UP रोडवेज में संविदा चालकों की 250 पदों पर होगी भर्ती, 25 अगस्त से 13 जिलों में लगेगा भर्ती मेला

उत्तर प्रदेश रोडवेज में संविदा चालकों की भर्ती के लिए 25 अगस्त से राज्यभर के 13 स्थानों पर भर्ती मेले शुरू होंगे. करीब 250 पदों पर भर्ती के लिए आठवीं पास और दो साल पुराने हैवी लाइसेंसधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 12:09 PM • 23 Aug 2025

follow google news

UPSRTC Driver Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर सामने आया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में संविदा चालकों की भर्ती के लिए 25 अगस्त से भर्ती मेला आयोजित किया जाएगा. यह भर्ती अभियान कुल 13 अलग-अलग स्थानों पर चलेगा, जहां अभ्यर्थियों का आवेदन, जांच और ड्राइविंग टेस्ट एक ही दिन में पूरा कराया जाएगा. बता दें कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सुविधाजनक स्थानों पर यह मेले आयोजित होंगे, जिससे अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें. रोडवेज प्रशासन ने इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है और प्रक्रिया को पारदर्शी रखने का दावा किया है.

यह भी पढ़ें...

मौके पर होगा ड्राइविंग टेस्ट

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को किसी ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं है. वे सीधे निर्धारित स्थल पर पहुंचकर आवेदन करेंगे. आवेदन पत्रों की मौके पर जांच की जाएगी और उसी दिन उनका ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जाएगा. इसके बाद टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा और प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजा जाएगा. 

क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा 

इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा लगभग 250 संविदा चालकों की नियुक्ति की जाएगी. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि योग्य उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पारदर्शी और चरणबद्ध होगी. बता दें कि भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई है, जिससे कम पढ़े-लिखे लेकिन अनुभवी चालकों को भी रोजगार का अवसर मिल सके. 

इसके अलावा आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 23 साल 6 माह और अधिकतम 58 साल तय की गई है. साथ ही, उम्मीदवार के पास कम से कम दो साल पुराना भारी वाहन चालक लाइसेंस होना जरूरी है. इसके अलावा अगर कोई अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से आता है, तो उसे छह महीने के भीतर जारी किया गया जाति प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करना होगा. ये शर्तें यह सुनिश्चित करती हैं कि चयनित चालक न केवल योग्य हों, बल्कि सड़क पर सुरक्षित और अनुभवी संचालन के लिए भी उपयुक्त हों.

कहां और कब लगेगा रोडवेज भर्ती मेला?

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संविदा चालकों की भर्ती के लिए आयोजित किए जा रहे इस मेले को विभिन्न जिलों के कुल 13 स्थानों पर क्रमवार तरीके से आयोजित किया जाएगा ताकि अलग-अलग क्षेत्रों के अभ्यर्थी आसानी से शामिल हो सकें. 

25 अगस्त को यह भर्ती मेला जारी बस स्टेशन (जारी) और मड़िहान बस स्टेशन (मड़िहान) में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 26 अगस्त को यह प्रक्रिया मीरजापुर डिपो कार्यशाला, बद्री प्रसाद तिवारी इंटर कॉलेज (मेजा रोड), सराय अकिल बस स्टेशन, और कुंडा बस स्टेशन में चलेगी. 

27 अगस्त को मेला मंझनपुर डिपो कार्यशाला, झूंसी कार्यशाला, और लालगंज बस स्टेशन में लगेगा. वहीं, 28 अगस्त को भर्ती मेला फूलपुर ब्लॉक के समीप और पट्टी बस स्टेशन में आयोजित किया जाएगा. अंतिम दिन 29 अगस्त को यह मेला बादशाहपुर डिपो कार्यशाला और प्रतापगढ़ डिपो कार्यशाला में संपन्न होगा.  प्रत्येक स्थान पर ड्राइविंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और प्राथमिक चयन की प्रक्रिया उसी दिन पूरी की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे तय तिथि पर अपने निकटतम केंद्र पर समय से पहुंचें. 

यह भी पढ़ें: पंजाब एंड सिंध बैंक में 750 पदों पर निकली बंपर भर्ती, डिटेल में जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

    follow whatsapp