DSSSB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खास अवसर सामने आया है. बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने साल 2025 में विभिन्न विभागों और संस्थाओं में खाली पड़े पदों को भरने के लिए एक बड़ा भर्ती अभियान शुरू किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 692 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त 2025 दोपहर 12:00 बजे से आवेदन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 16 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तय की गई है. अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के लिए कुल 692 पद निर्धारित किए गए हैं. इनमें सहायक अभियंता (सिविल/इलेक्ट्रिकल), फार्मासिस्ट (एलोपैथी/यूनानी), प्रयोगशाला सहायक, क्लर्क, तकनीकी सहायक, जूनियर इंजीनियर, लेखाकार, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक ग्रेड-II, सहायक लाइब्रेरियन, वरिष्ठ निजी सहायक, वेलफेयर ऑफिसर, लेडी कांस्टेबल और निर्वाचन अधिकारी जैसे विविध पद शामिल हैं.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवारों से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों तक के लिए आवेदन करने का मौका है. अलग-अलग पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है.
इसके अलावा अगर उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 32 साल रखी गई है. आरक्षित श्रेणियों जैसे SC, ST, OBC और EWS को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य व EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक, ओबीसी (दिल्ली) को 35% और SC, ST एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
अगर किसी प्रश्न को अमान्य घोषित किया जाता है, तो उसके अंक नहीं जोड़े जाएंगे और अन्य प्रश्नों के अनुसार अंक गणना होगी. बोर्ड द्वारा CBT के अंकों का सामान्यीकरण भी किया जा सकता है.
वेतन और अन्य लाभ
पदों के अनुसार वेतनमान अलग-अलग निर्धारित है जो Rs.19,900 से शुरू होकर Rs.1,51,100 प्रति माह तक जा सकता है. इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों को कई प्रकार के सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे, जिनमें महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), यात्रा भत्ता (TA), चिकित्सा भत्ता और अन्य केंद्र/राज्य सरकार के नियमानुसार लाभ शामिल हैं.
आवेदन प्रक्रिया और पंजीकरण से जुड़ी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उम्मीदवार DSSSB पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं. बता दें कि DSSSB में पंजीकरण केवल एक बार किया जाता है और यह पंजीकरण सभी आगामी परीक्षाओं में मान्य रहेगा. पंजीकरण के दौरान मिली यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग आगे की सभी भर्तियों में किया जाएगा.अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक बार पंजीकरण करता है या एक ही परीक्षा में बार-बार आवेदन करता है तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा और भविष्य में DSSSB की किसी भी परीक्षा में भाग लेने से रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सपना होगा सच, LIC ने 841 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स!
ADVERTISEMENT
