AAI Senior Consultant Jobs: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सीनियर कंसल्टेंट पदों पर निकाली भर्ती, 1,50,000 रुपये तक मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
AAI ने नई दिल्ली मुख्यालय में सीनियर कंसल्टेंट (Planning और Operations) के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन 21 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को ₹1,50,000 मासिक फीस मिलेगी.
ADVERTISEMENT

AAI Senior Consultant Jobs: अगर आप एयरपोर्ट प्रबंधन या संबंधित क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आपके लिए बड़ी खुशखबरी दी है. बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने नई दिल्ली स्थित अपने कॉर्पोरेट मुख्यालय में सीनियर कंसल्टेंट (Planning) और सीनियर कंसल्टेंट (Operations) के कुल 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी और प्रारंभिक नियुक्ति अवधि एक साल की होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero या edcilindia.co.in के माध्यम से 1 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना आवश्यक होगा.









