LIC Recruitment 2025: नौकरी की तलाश में बैठे लोगों के लिए एक बेहद ख़ास खबर सामने आई है. आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने साल 2025 के लिए असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप सरकारी क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता ह. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर 8 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 841 रिक्तियों को भरा जाएगा.
ADVERTISEMENT
इन पदों पर होगी भर्ती
एलआईसी द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के तहत कुल 841 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जो तीन मुख्य श्रेणियों में विभाजित हैं. इनमें सबसे पहले असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के लिए 81 पद तय किए गए हैं. इसके अलावा असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के अंतर्गत दो श्रेणियां बनाई गई हैं जिस में स्पेशलिस्ट कैटेगरी में 410 पद और जनरलिस्ट कैटेगरी में 350 पद शामिल हैं. बता दें कि ये सभी पद देशभर में एलआईसी की विभिन्न शाखाओं में भरे जाएंगे.
क्या होनी चाहिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन?
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) जनरलिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. वहीं अन्य पदों जैसे AAO (स्पेशलिस्ट) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के लिए पदानुसार विशेष शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं. इन पदों के लिए तकनीकी या विषय विशेषज्ञता से संबंधित डिग्री और अनुभव आवश्यक हो सकता है जिसकी विस्तृत जानकारी उम्मीदवारों को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.
क्या होनी चाहिए ऐज लिमिट?
एलआईसी एएओ और एई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऐज 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1995 से 1 अगस्त 2004 के बीच हुआ होना चाहिए.
इसके अलावा सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्गों को ऐज लिमिट में छूट भी प्रदान की जाएगी. बता दें कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 साल, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 साल की छूट मिलेगी. PwBD श्रेणी के अंतर्गत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल, SC/ST को 15 साल और OBC को 13 साल की छूट दी जाएगी. इसके अलावा, पूर्व सैनिकों और ECO/SSCO श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम 10 साल तक की छूट का प्रावधान है. अगर कोई उम्मीदवार एलआईसी का स्थायी कर्मचारी है तो उसे अतिरिक्त 5 साल की आयु छूट दी जाएगी.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क भी श्रेणी के अनुसार तय किया गया है. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क Rs.85 रखा गया है, जिसमें अतिरिक्त ट्रांजैक्शन शुल्क और जीएसटी लागू होगा.
वहीं, अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को Rs.700 का आवेदन शुल्क देना होगा, जिसमें ट्रांजैक्शन चार्ज और जीएसटी अलग से जोड़े जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भुगतान से पहले सभी विवरण ध्यानपूर्वक पढ़ लें और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का पालन करें.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
एलआईसी की इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन तीन प्रमुख चरणों के माध्यम से किया जाएगा. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) आयोजित की जाएगी जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा के उपरांत, सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) और पूर्व-नियुक्ति मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के उद्देश्य से होती है और इसके अंकों को अंतिम मेरिट सूची में शामिल नहीं किया जाएगा. अंतिम चयन केवल मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और 8 सितंबर 2025 को बंद हो जाएगी.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें.
यह भी पढ़ें: यूपी में घर बैठे यूं ले सकते हैं AI की मुफ्त ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट, लाखों की नौकरी मिलने में होगी आसानी
ADVERTISEMENT
