पंजाब एंड सिंध बैंक में 750 पदों पर निकली बंपर भर्ती, डिटेल में जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

पंजाब एंड सिंध बैंक ने 2025 के लिए 750 स्थानीय बैंक अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 4 सितंबर 2025 तक चलेगी. पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

निष्ठा ब्रत

22 Aug 2025 (अपडेटेड: 22 Aug 2025, 11:38 AM)

follow google news

Punjab and Sindh Bank Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहद खास मौका सामने आया है. पंजाब एंड सिंध बैंक ने साल 2025 के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है. बता दें कि बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारियों के 750 पदों पर आवेदन मांगे किए हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 4 सितंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या है पात्रता और आयु सीमा?

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना जरूरी है. इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे. 

इसके अलावा इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwD) के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है. आयु की गणना भर्ती विज्ञापन में तय की गई कट-ऑफ डेट के अनुसार की जाएगी. 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को Rs.850 एवं भुगतान गेटवे शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए केवल 100 रुपय आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.

क्या है चयन प्रक्रिया?

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा घोषित इन पदों पर चयन की प्रक्रिया कई चरणों में की जाएगी. सबसे पहले उम्मीदवारों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद स्क्रीनिंग प्रक्रिया के जरिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें आगे चलकर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंत में सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. आपको बता दें कि इस भर्ती में स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है, क्योंकि चयनित उम्मीदवारों की तैनाती स्थानीय स्तर पर की जाएगी. 

जान लें क्या है परीक्षा पैटर्न 

पंजाब एंड सिंध बैंक भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित होने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 120 अंकों के होंगे. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा को चार पार्ट्स में विभाजित किया गया है.

बता दें कि पहला पार्ट अंग्रेजी भाषा से संबंधित होगा जिसमें 30 प्रश्न पूछे जाएंगे और अधिकतम 30 अंक निर्धारित होंगे. इस पार्ट को हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा. दूसरा पार्ट बैंकिंग ज्ञान पर आधारित होगा जिसमें 40 प्रश्न होंगे और इसके लिए 40 अंक निर्धारित हैं. इसे हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिलेगा. तीसरा पार्ट सामान्य जागरूकता और अर्थव्यवस्था से जुड़ा होगा, जिसमें 30 प्रश्न होंगे और यह पार्ट भी 30 अंकों का होगा. इसमें 30 मिनट का समय मिलेगा. अंत में, कंप्यूटर योग्यता से जुड़े 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 20 अंकों के होंगे और इसे हल करने के लिए 20 मिनट मिलेंगे. 

बता दें कि परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी (अंग्रेजी भाषा खंड को छोड़कर), जिससे अभ्यर्थियों को अपनी सुविधा अनुसार उत्तर देने में आसानी होगी. 

कैसे करें आवेदन 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

सबसे पहले punjabandsindbank.co.in पर जाएं. 

होमपेज पर “Recruitment/Career” सेक्शन पर क्लिक करें. 

“Apply Online” लिंक पर क्लिक करें. 

नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि से रजिस्ट्रेशन करें. 

शैक्षणिक और व्यक्तिगत विवरण भरें. 

फोटो, सिग्नेचर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 

निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें. 

सभी जानकारी की जांच करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए एक कॉपी सेव रखें.

यह भी पढ़ें: 22 अगस्त से यूपी में अग्निवीर की बड़ी भर्ती शुरू, मुजफ्फरनगर में पहली दौड़, पूरी डिटेल जान लीजिए

    follow whatsapp