HPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ADA) के 255 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 18/2025 के तहत आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं और इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. सभी पात्र अभ्यर्थी HPSC की वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
जान लें पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 255 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित हैं. बता दें की सामान्य वर्ग के लिए सबसे अधिक 134 पद निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा अन्य अनुसूचित जाति (OSC) और डीनोटिफाइड अनुसूचित जाति (DSC) के लिए 26-26 पद, पिछड़ा वर्ग A (BCA) के लिए 28 पद, पिछड़ा वर्ग B (BCB) के लिए 15 पद, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 26 पद आरक्षित हैं. इस तरह कुल पदों की संख्या 255 है.
क्या है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (LLB) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार को बार काउंसिल में पंजीकृत अधिवक्ता (Advocate) होना चाहिए. हिंदी या संस्कृत भाषा का ज्ञान मैट्रिक स्तर तक होना जरूरी है.
वहीं अगर ऐज लिमिट की बात करें तो 1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार की ऐज 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. बता दें कि सरकारी नियमों के अनुसार SC, ST, OBC, PwD आदि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऐज में छूट मिलेगी.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क Rs.1000 तय किया गया है. वहीं, हरियाणा राज्य के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को Rs.250 का शुल्क देना होगा. इसके अलावा, SC/ST और PwD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क Rs.250 रखा गया है. सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
एचपीएससी एडीए भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन कई चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों का विषय आधारित ज्ञान परीक्षण लिया जाएगा. इसके पश्चात साक्षात्कार (इंटरव्यू) चरण होगा. इन सभी के बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाएगी और अंत में चिकित्सा परीक्षण कराया जाएगा. सभी चरणों में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर लास्ट मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके अनुसार योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
“Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण भरें.
आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन कर अपलोड करें.
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
फॉर्म जमा करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 976 पदों पर निकली वैकेंसी, 140000 रुपये तक मिल सकती है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
ADVERTISEMENT
