अब आप चुनेंगे टीम इंडिया! BCCI ने इन पदों के लिए निकाली जॉब, जानिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई

BCCI invites applications for National Selector Positions: BCCI ने सीनियर पुरुष, महिला और जूनियर टीमों के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पूर्व खिलाड़ी 10 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए खास योग्यताएं तय की गई हैं.

Picture: Rohit Sharma and Shreyas Iyer

हर्ष वर्धन

• 01:59 PM • 22 Aug 2025

follow google news

BCCI invites applications for National Selector Positions: हर क्रिकेटर का सपना होता है अपने देश के लिए खेलना, लेकिन कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही उस सपने को पूरा कर पाते हैं. पर क्या हो, जब आप खेल के मैदान के बाहर भी अपने देश को जीत दिलाने में मदद कर सकें? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व खिलाड़ियों को एक सुनहरा मौका दिया है. बीसीसीआई ने अपनी सीनियर पुरुष, महिला और जूनियर टीमों के लिए नए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए यह एक ऐसा मौका है. 

यह भी पढ़ें...

चयनकर्ताओं के लिए पात्रता और शर्तें

BCCI ने हर पद के लिए कुछ खास योग्यताएं निर्धारित की हैं, ताकि योग्य और अनुभवी लोग ही इन पदों पर आ सकें:

1. सीनियर पुरुष टीम (2 पद):

योग्यता:

  • कम से कम 7 टेस्ट मैच खेले हों, या
  • कम से कम 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों, या
  • 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों

अन्य शर्तें:

  • खेल से संन्यास लिए हुए कम से कम 5 साल हो गए हों. 
  • BCCI की किसी भी क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में कुल 5 साल तक काम न किया हो. 

2. सीनियर महिला टीम (4 पद):

योग्यता:

  • भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया हो. 

अन्य शर्तें:

  • खेल से संन्यास लिए हुए कम से कम 5 साल हो गए हों. 
  • BCCI की किसी भी क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में कुल 5 साल तक काम न किया हो.

3. जूनियर पुरुष टीम (1 पद):

योग्यता:

  • कम से कम 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों. 

अन्य शर्तें:

  • खेल से संन्यास लिए हुए कम से कम 5 साल हो गए हों. 
  • BCCI की किसी भी क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में कुल 5 साल तक काम न किया हो. 

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2025 को शाम 5:00 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्रों की जांच के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया और मूल्यांकन के बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है. BCCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी पदों पर नियुक्त होने वाले व्यक्तियों को बोर्ड के नियमों और उच्च नैतिक मूल्यों का पालन करना होगा. अन्य अधिक जानकारी लिए आप इस लिंक पर क्लिक/टैप कीजिए.

ये भी पढ़ें: पंजाब एंड सिंध बैंक में 750 पदों पर निकली बंपर भर्ती, डिटेल में जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
 

    follow whatsapp