गोरखपुर सैनिक स्कूल में टीचर और क्लर्क के कई पदों पर निकली भर्ती, सैलरी और सारी डिटेल यहां जानिए

उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल गोरखपुर में शिक्षक, सहायक और प्रशासनिक पदों पर एब्जॉर्प्शन/पुनर्नियुक्ति आधार पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2025 तक ईमेल के जरिए आवेदन भेज सकते हैं. सभी जानकारी और फॉर्म www.upsainikschool.org पर उपलब्ध है.

निष्ठा ब्रत

• 01:34 PM • 28 Sep 2025

follow google news

Sainik School Gorakhpur Recruitment: यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन संचालित सैनिक स्कूल गोरखपुर में टीचिंग, सहायक और प्रशासनिक पदों पर एब्जॉर्प्शन/पुनर्नियुक्ति के आधार पर भर्तियां की जा रही हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2025 तक अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं. आवेदन upsainikschoolgkp@gmail.com पर भेजा जाना है. बता दें कि इन पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी, शैक्षणिक योग्यताएं और आवेदन पत्र का प्रारूप www.upsainikschool.org वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें...

शिक्षकीय पदों पर भर्ती

सैनिक स्कूल गोरखपुर में कुल 6 शिक्षकों के पद भरे जाने हैं. ये सभी पद TGT के हैं. बता दें कि सभी नियुक्तियां सातवें वेतन आयोग के पे लेवल-7 के अनुसार की जाएंगी. इनमें अंग्रेज़ी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और संस्कृत जैसे विषयों के शिक्षकों की आवश्यकता है. आरक्षण के तहत इन पदों पर SC और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. 

सहायक स्टाफ के पद

सहायक स्टाफ के अंतर्गत 2 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें एक पद म्यूजिक इंस्ट्रक्टर (पे लेवल-5) और दूसरा पद लैब असिस्टेंट (पे लेवल-4) का है. इन पदों पर नियुक्ति भी एब्जॉर्प्शन के आधार पर की जाएगी. 

प्रशासनिक स्टाफ की आवश्यकता

प्रशासनिक स्टाफ के लिए 3 पद रिक्त हैं. इनमें एक पद महिला सिस्टर/कंपाउंडर (पे लेवल-4), एक अपर डिवीजन क्लर्क (पे लेवल-4) और एक लोअर डिवीजन क्लर्क (पे लेवल-2) के लिए है.

भर्ती की प्रमुख शर्तें

इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वही कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं जो रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल सोसाइटी के किसी विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत हैं. अभ्यर्थियों को कम से कम दो सालों की सेवा पूरी कर लेनी चाहिए और उनके पास कम से कम पांच साल की शेष सेवा होनी चाहिए. 

इसके अलावा, केवल NPS (National Pension System) के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी ही आवेदन करने के पात्र हैं. चयन प्रक्रिया मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर होगी. सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को सीनियरिटी और वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा. 

इसके अलावा इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी को अपने मूल विभाग से (NOC) लाना अनिवार्य होगा. चयनित अभ्यर्थियों को निशुल्क आवास और अन्य लाभ यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी के नियमों के अनुसार प्रदान किए जाएंगे. 

कैसे करें आवेदन?

आवेदन केवल ईमेल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र को भरकर और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्कैन करके upsainikschoolgkp@gmail.com पर भेज सकते हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2025 है, इसके बाद भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: NIT में नॉन-टीचिंग के कई पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, 40,000 तक मिलेगी सैलरी

    follow whatsapp