एनटीपीसी-सेल में निकली भर्तियां, 5 मई लास्ट डेट, फौरन जानें इसकी हर डिटेल

NSPCL recruitment 2025: एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी लिमिटेड (NSPCL) ने असिस्टेंट ऑफिसर (पर्यावरण प्रबंधन) और असिस्टेंट ऑफिसर (सुरक्षा) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल से 5 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

04 May 2025 (अपडेटेड: 04 May 2025, 01:57 PM)

follow google news

NSPCL recruitment 2025: एनटीपीसी और सेल (SAIL) की संयुक्त उपक्रम कंपनी एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी लिमिटेड (NSPCL) ने असिस्टेंट ऑफिसर (पर्यावरण प्रबंधन) और असिस्टेंट ऑफिसर (सुरक्षा) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह सूचना कंपनी के आधिकारिक विज्ञापन क्रमांक 01/2025 के तहत जारी की गई है. इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 21 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या है NSPCL?

NSPCL, दो महारत्न कंपनियों, NTPC और SAIL का संयुक्त उपक्रम है, जिसके बिजनेस यूनिट्स भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला में स्थित हैं. कुल 1104 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाली यह कंपनी SAIL की यूनिट्स, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा छत्तीसगढ़ राज्य को विद्युत आपूर्ति करती है. अब कंपनी सौर ऊर्जा जैसे हरित ऊर्जा क्षेत्रों में भी कदम रख रही है और 530 मेगावाट की सौर परियोजनाओं की योजना बना रही है.

भर्ती विवरण

असिस्टेंट ऑफिसर (पर्यावरण प्रबंधन)
शैक्षणिक योग्यता: पर्यावरण विषय में स्नातक इंजीनियरिंग डिग्री (60% अंकों के साथ) या सामान्य स्नातक (60% अंकों के साथ) के साथ पूर्णकालिक पीजी डिग्री / पीजी डिप्लोमा / M.Sc. / M.Tech. इन एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग / साइंस / मैनेजमेंट.

उम्र सीमा: अधिकतम 30 वर्ष

रिक्तियां: 3 पद

असिस्टेंट ऑफिसर (सुरक्षा)
शैक्षणिक योग्यता: मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/सिविल/प्रोडक्शन/केमिकल/कंस्ट्रक्शन/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री (न्यूनतम 50% अंक) और भारत सरकार के सेंट्रल लेबर इंस्टीट्यूट या रीजनल लेबर इंस्टीट्यूट से इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिप्लोमा / एडवांस डिप्लोमा / पीजी डिप्लोमा.

उम्र सीमा: अधिकतम 45 वर्ष.

रिक्तियां: 2 पद

वेतन एवं नियुक्ति स्थान

वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को ई ग्रेड के अंतर्गत ₹30,000 से ₹1,20,000 प्रतिमाह के वेतनमान में रखा जाएगा, जिसमें प्रारंभिक मूल वेतन ₹30,000 प्रति माह निर्धारित है. नियुक्ति को लेकर कंपनी ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग NSPCL की परियोजनाओं में से किसी भी स्थल पर की जा सकती है, जो कंपनी की आवश्यकताओं और कार्यशीलता के अनुसार तय की जाएगी.

क्या है आवेदन प्रक्रिया?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए अंतिम तिथि 5 मई 2025 निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को आवेदन केवल NSPCL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nspcl.co.in/pages/careers के माध्यम से ही करना होगा.

ये भी पढ़ें: HRIDC ने इन 7 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट?

 

    follow whatsapp