केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के हजारों पदों पर निकली भर्ती, जानें फुल डिटेल्स

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में टीचिंग व नॉन-टीचिंग के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती शुरू हो गई है. सीबीएसई द्वारा जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के बाद 14 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी.

निष्ठा ब्रत

• 11:54 AM • 15 Nov 2025

follow google news

नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में नौकरी का बड़ा मौका सामने आया है. सीबीएसई की ओर से जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के हजारों पदों पर भर्ती का एलान किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 4 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, kvssangathan.nic.in और navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें...

10 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने की तैयारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस संयुक्त भर्ती अभियान के तहत करीब 10,000 पदों को भरा जाएगा. प्रारंभिक अनुमान में 7444 पदों को टीचिंग कैटेगरी के लिए और 1712 पदों को नॉन-टीचिंग कैटेगरी के लिए प्रस्तावित बताया गया है. हालांकि यह आंकड़े फिलहाल अस्थायी हैं. आप वेबसाइट पर जाके विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं, जिसमें पदों की सटीक संख्या, योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान और चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. 

किन-किन पदों पर होंगी नियुक्तियां?

इस भर्ती अभियान के तहत टीचिंग और नॉन-टीचिंग दोनों ही श्रेणियों में कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. संभावित पदों में टीजीटी (ट्रेनड  ग्रेजुएट टीचर), पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), पीआरटी (प्राइमरी टीचर), प्रिंसिपल, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) सहित कई अन्य प्रशासनिक पद शामिल हैं. 

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले किसी भी आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in, kvssangathan.nic.in, navodaya.gov.in पर जाएं. 

होमपेज पर उपलब्ध भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 

रजिस्ट्रेशन पेज खुलने पर अपनी मूल जानकारी डालकर पंजीकरण पूरा करें. 

रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर विस्तृत आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 

निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें. 

अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें: NABARD Recruitment 2025: असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A के 92 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, पूरी डिटेल यहां करें चेक

    follow whatsapp