यूपी में ग्रामीण पहरेदार, सुपरवाइजर, ब्लॉक डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के 5900 से अधिक पदों पर भर्ती, 39000 तक मिलेगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल

ग्रामीण पहरेदार मिशन इंडिया फाउंडेशन ने ग्रामीण पहरेदार, रात्रि पर्यवेक्षक/सुपरवाइजर, ब्लॉक इंचार्ज और डिस्ट्रिक इंचार्ज के 5900 से अधिक पदों पर यूपी के सभी गांवों और शहरी वॉर्ड से आवेदन मंगवाए हैं.

Job Recruitment

यूपी तक

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 11:38 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बड़े पैमाने पर नौकरी का मौका भी सामने आया है. ग्रामीण पहरेदार मिशन इंडिया फाउंडेशन ने ग्रामीण पहरेदार, रात्रि पर्यवेक्षक/सुपरवाइजर, ब्लॉक इंचार्ज और डिस्ट्रिक इंचार्ज के 5900 से अधिक पदों पर यूपी के सभी गांवों और शहरी वॉर्ड से आवेदन मंगवाए हैं. इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएट करने वाले लोग एलिजिबल हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 तक है. आइए आपको विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं. 

यह भी पढ़ें...

फाउंडेशन के आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार, यह भर्ती विज्ञान संख्य 09/2025/ग्रामीण पहरेदार मिशन फाउंडेशन 1130 के तहत जारी की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा मजबूत करना और ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करना है. 

पदवार वैकेंसी और सैलरी यहां नीचे जानिए

⦁    ग्रामीण पहरेदार के लिए 5720 पोस्ट, सैलरी 18200 रुपये. 
⦁    रात्रि पर्यवेक्षक/सुपरवाइजर के लिए 930 पोस्ट, सैलरी 23200 रुपये. 
⦁    ब्लॉक अधिकारी के लिए 54 पोस्ट, सैलरी 30500 रुपये.
⦁    डिस्ट्रिक इंचार्ज के लिए 20 पोस्ट, सैलरी 39300 रुपये. 

आयु सीमा भी जान लीजिए

इन सारे पदों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक आयु सीमा तय की गई है. इसके अलावा एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान है.

शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो ग्रामीण पहरेदार के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए. सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास और ब्लॉक इंचार्ज, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के लिए ग्रेजुएट आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं. डिस्ट्रिक इंचार्ज के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है. चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के आधार पर होगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.grameenpehredar.org पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UP Anganwadi Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी में निकलेंगी 69000 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई

 

    follow whatsapp