भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के 6589 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी से लेकर आवेदन की लास्ट डेट तक सब जानिए

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 6589 क्लर्क पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें 5180 रेगुलर और 1409 बैकलॉग वैकेंसी शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक ibpsonline.ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

06 Aug 2025 (अपडेटेड: 06 Aug 2025, 01:59 PM)

follow google news

SBI Clerk Recruitment 2025: अगर आप लंबे समय से बैंक में स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अब आपके लिए एक बेहद ख़ास खबर सामने आई है. बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देशभर के युवाओं के लिए 6589 क्लर्क पदों पर बंपर भर्तियों की घोषणा की है. यह भर्ती न सिर्फ नए ग्रेजुएट्स के लिए एक शानदार शुरुआत है बल्कि उन उम्मीदवारों के लिए भी एक सुनहरा अवसर है जो एक सुरक्षित और सम्मानजनक करियर की तलाश में हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक ibpsonline.ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर हो रही है भर्ती 

बता दें कि एसबीआई की इस क्लर्क भर्ती के तहत 5180 पद रेगुलर हैं जबकि 1409 बैकलॉग वैकेंसी भी शामिल हैं. इस प्रकार कुल पदों की संख्या 6589 हो जाती है. भर्ती राज्यवार की जा रही है, यानी अलग-अलग राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग रिक्तियां तय की गई हैं. SBI क्लर्क भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को SBI के वेतन संरचना के अनुसार मासिक वेतन 24,050 रुपये से लेकर 64,480 रुपये तक मिलेगा.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होना जरूरी है. इस पद के लिए किसी प्रकार का कार्यानुभव (Experience) अनिवार्य नहीं है इसलिए हाल ही में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं.

आवेदकों की ऐज 20 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, सरकार द्वारा तय किए गए आरक्षण नियमों के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और दिव्यांग (PwD) श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. 

इस राज्य में हैं इतनी वैकेंसी

एसबीआई की यह क्लर्क भर्ती पूरे भारत में आयोजित की जा रही है जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग पदों की संख्या निर्धारित की गई है. बता दें कि इस भर्ती में सबसे अधिक रिक्तियां उत्तर प्रदेश (514 पद), महाराष्ट्र (476 पद) और तमिलनाडु (380 पद) में हैं. इसके अलावा केरल में 247, तेलंगाना में 250, बिहार और राजस्थान में 260-260, और आंध्र प्रदेश में 310 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन 

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन तीन चरणों में किया जाएगा. पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा का होगा जिसमें सामान्य अध्ययन, गणित और रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. जो अभ्यर्थी इस प्रारंभिक परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा अधिक व्यापक होगी और बैंकिंग से संबंधित विषयों की समझ को परखेगी. 

मुख्य परीक्षा के बाद तीसरा और अंतिम चरण स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा. यह परीक्षा उस राज्य या सर्किल की क्षेत्रीय भाषा में ली जाएगी, जहां अभ्यर्थी ने आवेदन किया है. इस परीक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उम्मीदवार उस क्षेत्र की भाषा को पढ़ने, लिखने और समझने में सक्षम है.

प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित डेट सितंबर 2025 तय की गई है. विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम और अन्य जानकारी अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) में उपलब्ध है जिसे उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़ें. 

बता दें कि दिल्ली में 169, पंजाब में 178, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 270-270, गुजरात में 220,और मध्य प्रदेश में 100 पद उपलब्ध हैं. यह राज्यवार विभाजन उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र के अनुसार आवेदन करने में सुविधा प्रदान करता है. पूरी वैकेंसी लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: BSSC ने ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स

    follow whatsapp