NIA recruitment 2025: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशभर के योग्य अधिकारियों के लिए एक सुनहरा अवसर पेश किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर डेपुटेशन के माध्यम से नियुक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य अधिकारियों से 45 दिनों के भीतर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये भर्तियां अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न शाखाओं में की जाएंगी.
ADVERTISEMENT
कितने पदों पर निकली भर्ती और क्या होगा वेतन
इस अधिसूचना के अनुसार, कुल 65 पद इंस्पेक्टर, 24 पद सब-इंस्पेक्टर, और 9 पद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के लिए उपलब्ध हैं.
इंस्पेक्टर का वेतनमान: पे मैट्रिक्स लेवल-7 (PB-2, ग्रेड पे ₹4600/-)
सब-इंस्पेक्टर का वेतनमान: लेवल-6 (PB-2, ग्रेड पे ₹4200/-)
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का वेतनमान: लेवल-5 (PB-2, ग्रेड पे ₹2800/-)
ये पद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित NIA शाखाओं के लिए भरे जाएंगे.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और सेवा अवधि से संबंधित सभी विवरण Annexure-I (A), I(B), I(C) में दिए गए हैं. ये सभी जानकारी NIA की वेबसाइट www.nia.gov.in/recruitment-notice.htm पर उपलब्ध है. ध्यान देने योग्य बात है कि आवेदन के बाद उम्मीदवार अपना नाम वापस नहीं ले सकते.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक अधिकारियों को अपना आवेदन प्रॉपर चैनल के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा:
SP (Admin), NIA HQ, Opposite CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003
साथ ही, उम्मीदवार चाहें तो एडवांस कॉपी ईमेल (spadmin.nia@gov.in) या पोस्ट से भी भेज सकते हैं.
जरूरी दस्तावेजों की सूची
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न करना अनिवार्य है. सबसे पहले, बायोडाटा (Annexure-II) को निर्धारित प्रारूप में भरकर सक्षम अधिकारी से सत्यापित कराना होगा. इसके साथ ही, वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक के एपीएआर (APAR) की प्रतियां हर पृष्ठ पर उचित रबर स्टांप और हस्ताक्षर सहित जमा करनी होंगी.
इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार को अपने विभाग से विजिलेंस क्लियरेंस सर्टिफिकेट और इंटीग्रिटी सर्टिफिकेट प्राप्त कर उन्हें भी आवेदन के साथ लगाना होगा. यदि पिछले 10 वर्षों में किसी प्रकार का प्रमुख या लघु दंड लगाया गया है, तो उसका पूरा विवरण भी प्रस्तुत करना आवश्यक है. अंत में, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियां भी शामिल करना जरूरी है. सभी दस्तावेज़ स्पष्ट, पूर्ण और प्रमाणित होने चाहिए, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए.
अधिक जानकारी कहां मिलेगी?
पूरा विवरण, पात्रता शर्तें और आवेदन प्रारूप NIA की आधिकारिक वेबसाइट www.nia.gov.in/recruitment-notice.htm पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले वेबसाइट पर जाकर सभी दिशा-निर्देश पढ़ लें.
ये भी पढ़ें: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज लिमिटेड में निकली निकली भर्ती, जानें कब और कैसे होगी परीक्षा?
ADVERTISEMENT
