UP News: उत्तर प्रदेश होमगार्ड स्वयं सेवकों की भर्ती को लेकर नया अपडेट सामने आया है. बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में जल्द ही होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आपको बता दें कि ये भर्ती 45000 से अधिक पदों के लिए होगी. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से होमगार्ड भर्ती का रास्ता अब साफ कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
शासन स्तर से इन भर्तियों को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इसी के साथ भर्ती को लेकर गाइड लाइन भी सामने आ गई है. होमगार्ड भर्ती की जिम्मेदारी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सौंपी है. माना जा रहा है कि अब जल्द ही बोर्ड की तरफ से भर्ती आवेदन ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.
आयु सीमा और मेरिट लिस्ट के बारे में जानिए
आपको बता दें कि 45 हजार होमगार्ड भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 30 साल रखी गई है. इस प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन शामिल है.
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा, इसके बाद जिले के हिसाब से मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी. फिर शारीरिक मानक परीक्षा भी पास करनी होगी.
इसके बाद जाकर शारीरिक दक्षता परीक्षा का नंबर आएगा. इसी के साथ उम्मीदवार द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी. आखिर में इस प्रक्रिया में सफल होने वाले उम्मीदवारों की चयन सूची जारी कर दी जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के प्रावधानों का पालन भी किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से साफ कर दिया गया है कि इस प्रक्रिया में कोई भी प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की जाएगी.
उम्मीदवारों के लिए ये जानकारी भी है अहम
होमगार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास या उसके समकक्ष होना जरूरी है. इसी के साथ उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा और पेपर 100 अंकों का होगा. पाठ्यक्रम भर्ती बोर्ड की तरफ से तय किया जाएगा.
इसी के साथ जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी प्रमाणपत्र होगा, उनको 1 से 3 अंक अलग से मिलेंगे. आपदा मित्र प्रमाणपत्र धारकों को भी 3 अंक अतिरिक्त मिलेंगे. आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क अभी तय नहीं किया गया है. इसपर आखिरी फैसला भर्ती बोर्ड ही करेगा.
ADVERTISEMENT









