उत्तर प्रदेश में नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए एक खास खबर सामने आई है. यूपी के कानपुर की प्रतिष्ठित हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर लाई है. विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के लिए नया भर्ती विज्ञापन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट hbtu.ac.in पर 15 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित किया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार 28 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 28 पद भरे जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें.
ADVERTISEMENT
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.ई./बी.टेक./बी.एस./एम.ई./एम.टेक./एम.एस. या समकक्ष डिग्री होनी जरूरी है. इसके साथ ही, संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि भी अनिवार्य रखी गई है. हालांकि, भर्ती विज्ञापन में आयु सीमा से जुड़ी जानकारी स्पष्ट रूप से उल्लेखित नहीं की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट या भर्ती अनुभाग से संपर्क कर सकते हैं.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य (Unreserved), ईडब्ल्यूएस (EWS) और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹2000 जमा करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क ₹1500 रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
अगर आवेदन भरते समय किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या या कठिनाई आती है तो उम्मीदवार सहायता के लिए विश्वविद्यालय को recruitment2025@hbtu.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं. विश्वविद्यालय की भर्ती टीम अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए सहायता प्रदान करेगी.
क्या है आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट hbtu.ac.in पर जाना होगा.
सबसे पहले “Recruitment Link” या “Registration” विकल्प पर क्लिक करें.
अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म के शेष भाग को भरें.
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर (20 से 100 KB, jpg/jpeg/png फॉर्मेट में) अपलोड करें.
साथ ही, अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और शोध कार्य से संबंधित प्रमाणपत्र अपलोड करें.
आवेदन पूरा होने के बाद फीस जमा कर फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना न भूलें.
ADVERTISEMENT









