नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए एक बेहद खास खबर सामने आई है. एयर फोर्स स्कूल हिंडन ने साल 2026 के लिए शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यह भर्तियां प्रोबेशन (रेगुलर), कॉन्ट्रैक्चुअल और पार्ट टाइम आधार पर की जाएंगी. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 24 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एयर फोर्स स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से एफिलिएटेड है. भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.airforceschoolhindan.co पर है.
ADVERTISEMENT
प्रोबेशन (रेगुलर) टीचिंग पदों पर वैकेंसी
एयर फोर्स स्कूल हिंडन में प्रोबेशन यानी नियमित आधार पर कई शिक्षण पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं. इनमें PGT (PET) के 1 पद, TGT (गेम्स, इंग्लिश, साइंस, मैथ्स और संस्कृत) के कुल 5 पद, हेल्थ वेलनेस टीचर (HWT) का 1 पद, PRT का 1 पद और NTT के 5 पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भारतीय वायुसेना शिक्षा संहिता 2020 के अनुसार तय किए गए हैं.
पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर्स की भर्ती
स्कूल द्वारा खेल और को करिकुलर एक्टिविटी के लिए पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर्स की भी भर्ती की जा रही है. इसके तहत बैडमिंटन इंस्ट्रक्टर का 1 पद, केवल महिला उम्मीदवारों के लिए बास्केटबॉल इंस्ट्रक्टर का 1 पद, वॉलीबॉल इंस्ट्रक्टर का 1 पद, फुटबॉल इंस्ट्रक्टर का 1 पद, म्यूजिक वोकल इंस्ट्रक्टर का 1 पद और योगा इंस्ट्रक्टर का 1 पद शामिल है.
कॉन्ट्रैक्चुअल टीचिंग पद
कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भी कुछ टीचिंग पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें PRT (कंप्यूटर) का 1 पद, स्पेशल एजुकेटर का 1 पद और जूनियर लाइब्रेरियन का 1 पद शामिल है.
नॉन-टीचिंग पदों पर भी मौका
एयर फोर्स स्कूल हिंडन में गैर-शिक्षण पदों पर भी भर्तियां की जा रही हैं. कॉन्ट्रैक्चुअल आधार पर कंप्यूटर लैब अटेंडेंट का 1 पद और वॉचमैन के 3 पद भरे जाएंगे. वहीं, प्रोबेशन यानी नियमित आधार पर बायोलॉजी लैब अटेंडेंट का 1 पद और हेल्पर के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
उम्मीदवारों को अपना टाइप किया हुआ या हैंड रिटन आवेदन पत्र और रिज्यूमे डाक के माध्यम से, स्कूल ई-मेल पर या एयर फोर्स स्टेशन हिंडन या एयर फोर्स स्कूल हिंडन के मुख्य गेट के रिसेप्शन पर रखे गए सील्ड बॉक्स में जमा करना होगा. आवेदन पत्र और लिफाफे पर जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसका नाम स्पष्ट रूप से लिखना जरूरी है. आवेदन के साथ सेल्फ वेरिफिएड शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (अगर हो), एक पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर (व्हाट्सऐप नंबर प्राथमिकता से) और ई-मेल आईडी संलग्न करना जरूरी होगा. बिना आवश्यक दस्तावेजों के आवेदन अमान्य माने जाएंगे.
सिलेक्शन प्रोसेस और लास्ट डेट
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्हाट्सऐप, फोन कॉल या ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. सिलेक्शन प्रोसेस के दौरान अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, टेस्ट और इंटरव्यू के लिए स्कूल में रिपोर्ट करना होगा. वेरिफिकेशन के समय मूल दस्तावेज दिखाना करना जरूरी होगा, अन्यथा उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. आवेदन की लास्ट डेट 24 जनवरी 2026 तय की गई है.
संपर्क और पता
कार्यकारी निदेशक,
एयर फोर्स स्कूल हिंडन,
एयर फोर्स स्टेशन हिंडन,
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – 201004
फोन नंबर: 0120-4488667
AFNET: 2323-7239 / 7965
ई-मेल: afshindanprincipal@yahoo.com
यह भी पढ़ें: गुलशन ने पत्नी पायल को खूब पढ़ाया, दरोगा बनते ही वाइफ ने उसी पर कर दिया केस!
ADVERTISEMENT









