लेटेस्ट न्यूज़

गुलशन ने पत्नी पायल को खूब पढ़ाया, दरोगा बनते ही वाइफ ने उसी पर कर दिया केस!

देवेंद्र शर्मा

हापुड़ के गणेशपुरा में एक पति-पत्नी विवाद सामने आया, जहां SI पायल ने पति गुलशन और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया. शादी से पहले पति ने अपनी मेहनत की कमाई पत्नी की पढ़ाई पर खर्च की थी, लेकिन अब मामला कोर्ट तक पहुंच गया है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

जिस पत्नी को मेहनत से पढ़ाकर बनाया दारोगा, उसी ने पति पर ठोंक दिया केस. क्या यूपी में फिर दोहराया गया 'ज्योति मौर्य' जैसा कांड?
 

2

2/8

हापुड़ के गणेशपुरा के गुलशन और पायल का रिश्ता 2016 से था. साल 2021 में दोनों ने समाज की परवाह किए बिना 'लव मैरिज' की. गुलशन का दावा है कि उसने अपनी मेहनत की कमाई पत्नी की पढ़ाई पर लगा दी.
 

3

3/8

पति की जी-तोड़ मेहनत रंग लाई और साल 2023 में पायल रानी का चयन यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) के पद पर हो गया. वर्तमान में पायल की पोस्टिंग बरेली जिले में है.
 

4

4/8

13 नवंबर 2025 को दरोगा पायल ने पति गुलशन और ससुराल वालों पर केस दर्ज करा दिया. आरोप है कि शादी के बाद से ही उससे 15 लाख रुपये और कार की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा था.
 

5

5/8

पायल ने अपनी एफआईआर में मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ पति पर 'तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी' देने का गंभीर आरोप भी लगाया है. पुलिस ने परिवार के 6-8 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
 

6

6/8

पति गुलशन का कहना है कि दरोगा बनने के बाद पायल बदल गई है. गुलशन का दावा है कि अब सुलह के बदले उससे ही 20 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. वह आज भी पत्नी को साथ रखने की गुहार लगा रहा है.
 

7

7/8

हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. क्या यह वाकई दहेज उत्पीड़न है या 'सफलता के बाद बदले रिश्तों' की कहानी? जांच के बाद ही सच सामने आएगा.
 

8

8/8

गुलशन और पायल की इस खबर को विस्तार से यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है और पीड़ित पति का वीडियो भी देखा जा सकता है. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp