IBPS ने क्लर्क के 10277 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 64480 रुपय तक मिल सकती है मंथली सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती 2025 के लिए 10,277 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर में और मेंस परीक्षा नवंबर 2025 में होगी.

निष्ठा ब्रत

• 01:09 PM • 02 Aug 2025

follow google news

IBPS Clerk Recruitment 2025: बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका सामने आया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने देशभर में 10,277 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए बड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आपको बता दें कि यह वैकेंसी IBPS Clerk CRP CSA-XV के तहत निकाली गई है जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए 1 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. अगर आप बैंकिंग सेक्टर में एक स्थिर और प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी 

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 (CRP CSA-XV) के तहत इस बार कुल 10,277 पदों पर नियुक्ति की जा रही है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और ये प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 तक चलेगी.  इसके अलावा इस भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी जबकि मेंस परीक्षा नवंबर 2025 में होने की संभावना है. बता दें कि सफल अभ्यर्थियों को मार्च 2026 तक प्रोविजनल अलॉटमेंट दे दिया जाएगा. आपको बता दें कि सिलेक्टेड उम्मीदवारों को Rs.24,050 से Rs.64,480 तक की मासिक सैलरी के साथ अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे.  

योग्यता और ऐज लिमिट 

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. वहीं, ऐज लिमिट न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल तय की गई है. यानी उम्मीदवार की बर्थ डेट 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद की नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी. 

कैसे करें आवेदन?

IBPS की आधिकारिक वेबसाइट (www.ibps.in) पर जाएं. 

पहले बेसिक डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करें. 

दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें. 

अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें एवं अन्य जानकारी भरें. 

अंतिम रूप से फॉर्म की समीक्षा करें और आवेदन शुल्क जमा करें. 

सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें. 

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर समेत 330 पदों पर निकली भर्ती, 19 अगस्त के पहले ऐसे करें अप्लाई

    follow whatsapp