Supreme Court of India Recruitment: सरकारी और न्यायिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 90 पदों को भरा जाएगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 07 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. न्यायिक क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
कितने पदों पर होगी भर्ती
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लॉ क्लर्क के कुल 90 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. चयनित उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक कार्यों में सहयोग करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
लॉ क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून विषय में ग्रेजुएशन डिकी ग्री होना जरूरी है. इसक साथ ही अभ्यर्थियों में कानूनी रिसर्च करने की क्षमता, अच्छी राइटिंग स्किल्स और कंप्यूटर के उपयोग का ज्ञान होना चाहिए.
क्या है ऐज लिमिट?
उम्मीदवारों की ऐज की गणना 07 फरवरी, 2026 को आधार मानकर की जाएगी. आवेदन करने के लिए न्यूनतम ऐज 20 साल और अधिकतम ऐज 32 साल तय की गई है. तय ऐज लिमिट में आने वाले अभ्यर्थी ही इस भर्ती के लिए पात्र होंगे.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें कानून से संबंधित एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के लेखन कौशल, विश्लेषण क्षमता और कानूनी समझ का इवैल्यूएशन किया जाएगा. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया किया जाएगा.
एग्जाम डेट और आंसर-की
बता दें कि लॉ क्लर्क भर्ती की परीक्षा 07 मार्च को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के बाद 08 मार्च को प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी. उम्मीदवार 08 मार्च से 09 मार्च तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में देखने की सलाह दी जाती है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी सभी शर्तों, पात्रता मानदंड और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की त्रुटि से बचा जा सके.
ADVERTISEMENT









