IB Vacancy 2025: खुफिया विभाग में 258 पदों पर निकली भर्ती, ₹1.42 लाख तक मिलेगी महीने की सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO ग्रेड-II/टेक्निकल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 तक mha.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 10:39 AM • 24 Oct 2025

follow google news

देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में नौकरी का सुनहरा मौका आया है. भारत के गृह मंत्रालय ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/टेक्निकल (ACIO Tech) के 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है जो देश की सुरक्षा से जुड़कर एक प्रतिष्ठित करियर बनाना चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 16 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक अभ्यर्थी गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए. डिग्री इन विषयों में से किसी एक में होनी चाहिए:

इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग.

इसके अलावा, जिन अभ्यर्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, फिजिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन या कंप्यूटर एप्लिकेशन में मास्टर्स डिग्री (M.Sc) की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. जरूरी बात यह है कि उम्मीदवारों के पास GATE 2023, 2024 या 2025 का वैध स्कोर होना आवश्यक है.

चयन प्रक्रिया कैसी होगी

आईबी की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा. इसके तहत सबसे पहले अभ्यर्थियों को उनके GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इन तीनों चरणों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चयन किया जाएगा.

उम्र सीमा और सैलरी 

उम्मीदवारों की आयु 16 नवंबर 2025 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

सैलरी के रूप में चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 पे स्केल (₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह) तक सैलरी मिलेगी, जो सरकारी मानकों के अनुरूप है.

 क्या है आवेदन प्रक्रिया?

इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 के बीच गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसी भी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जल्द ही गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जबकि इसका संक्षिप्त नोटिस रोजगार समाचार पत्र (25–31 अक्टूबर 2025) में प्रकाशित किया गया है.

यह भी पढ़ें: DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 5,346 पदों पर आवेदन शुरू, 7 नवंबर तक करें अप्लाई

    follow whatsapp