AIIMS दिल्ली ने मेडिकल फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, 142506 रुपए मिलेगी मंथली सैलरी, स्टेप बाय स्टेप जानें पूरा प्रोसेस

AIIMS दिल्ली ने 26 फैकल्टी पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी www.aiims.edu पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 12:03 PM • 27 Sep 2025

follow google news

AIIMS Delhi Recruitment 2025: अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. AIIMS (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस), नई दिल्ली ने विभिन्न फैकल्टी पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiims.edu पर जाकर 18 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जहां तक वेतन की बात है तो सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 1,42,506 रुपए प्रति माह का निर्धारित वेतन मिलेगा. यह सैलरी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कार्यरत फैकल्टी पदों के लिए है और इसमें अन्य भत्ते शामिल नहीं हैं.

यह भी पढ़ें...

जान लें भर्ती की डिटेल्स 

AIIMS दिल्ली ने इस भर्ती अभियान के तहत कुल 26 फैकल्टी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये पद विभिन्न विभागों में रिक्त हैं और सभी पद प्रतिष्ठित मेडिकल स्पेशलाइजेशन से संबंधित हैं.

बता दें कि फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में 2 पद, जबकि पैथोलॉजी/साइटो-पैथोलॉजी में 4 पदों पर भर्ती की जाएगी. असिस्टेंट प्रोफेसर (Psychiatry) के लिए 1 पद है, वहीं ENT (Otorhinolaryngology) में 3 पद उपलब्ध हैं.

इसके अलावा, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग में 3 और 2 पद हैं. नेफ्रोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, और डर्माटोलॉजी-वेनिरोलॉजी में 2, 1 और 2 पदों पर भर्ती होगी. फार्माकोलॉजी में 2, मेडिसिन में 1, प्रॉस्थोडॉन्टिक्स एंड क्राउन एंड ब्रिज में 1, और एनेस्थीसियोलॉजी में 2 पद निर्धारित किए गए हैं. इस प्रकार, कुल मिलाकर 13 विभागों में फैले 26 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है. 

योग्यता और अनुभव

AIIMS दिल्ली द्वारा निकाले गए फैकल्टी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव तय किया गया है. उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता और निर्धारित अनुभव होना जरूरी है.

उदाहरण के लिए, फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास MD (Forensic Medicine) की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही कम से कम तीन सालों का टीचिंग या रिसर्च अनुभव जरूरी है.

वहीं, न्यूरोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए DM (Neurology) डिग्री आवश्यक है. यह डिग्री MBBS के बाद 2, 3, 5 या 6 साल की अवधि की हो सकती है., इसके साथ ही उम्मीदवार को कम से कम एक साल का शिक्षण या अनुसंधान अनुभव भी होना चाहिए. हर विभाग की आवश्यकताएं अलग-अलग हैं, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी के लिए AIIMS द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी के अनुसार आवेदन करें.  

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

AIIMS दिल्ली में फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मैक्सिमम ऐज लिमिट 50 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और विकलांग (PwBD) उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऐज में छूट प्रदान की जाएगी. 

इसके अलावा अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो वो पूरी तरह से शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू पर आधारित होगी. पात्रता की शर्तें पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा. 

कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस

AIIMS दिल्ली में फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹3000 निर्धारित किया गया है, जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹2400 शुल्क देना होगा. वहीं, PwBD (दिव्यांग) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है.

कैसे करें आवेदन 

आधिकारिक वेबसाइट www.aiims.edu या www.aiimsexams.ac.in पर जाएं. 

"Apply Online" टैब पर क्लिक करें और संबंधित भर्ती का चयन करें. 

आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी भरें जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, कैटेगरी आदि. 

मांगे गए दस्तावेज़ (मार्कशीट, अनुभव प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र आदि) अपलोड करें. 

पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर के अपलोड करें. 

आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में होने जा रही है 8875 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस

    follow whatsapp