बोर्ड परीक्षा में 499/500 नंबर स्कोर करने वाले टॉपर्स अपनाते हैं ये सीक्रेट स्ट्रैटजी, एग्जाम में बैठने से पहले जान लें

CBSE टॉपरों की सफलता की कुंजी है NCERT पर भरोसा, स्मार्ट और उद्देश्यपूर्ण पढ़ाई, नियमित अभ्यास और सकारात्मक मानसिकता. श्रृष्टि शर्मा, रुद्र प्रताप सिंह और सावी जैन जैसी प्रेरक कहानियाँ दिखाती हैं कि सही तैयारी और अनुशासन से 499 या 500 जैसे असाधारण अंक हासिल किए जा सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 04:42 PM • 02 Jan 2026

follow google news

हर साल लाखों छात्र CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठते हैं और अच्छे मार्क्स पाने की उम्मीद करते हैं. इनमें से बहुत से छात्र अच्छे नंबर हासिल कर भी लेते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो 500 में से 499 या 500 में से 500 मार्क्स जैसी असाधारण उपलब्धि हासिल कर पाते हैं. हर छात्र को ये अंक पहली नजर में बहुत कठिन और असंभव लगते हैं. लेकिन अगर किसी टॉपर्स की तैयारी की जानेंगे तो आपको पता चलेगा कि बोर्ड में अच्छे नबंर स्कोर कर पाना इतना भी मुश्किल नहीं है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे प्वाइंट्स के बारे में बताएंगे जिसे बोर्ड में अच्छे मार्क्स स्कोर करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स अपनाते हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या है टॉपरों का स्टडी स्टाइल?

CBSE के टॉपर सिर्फ मेहनत नहीं करते बल्कि सही तरीके और फोकस के साथ पढ़ाई करते हैं. उनका तरीका दिखाता है कि अच्छी तैयारी से ज्यादा नंबर हासिल करना आसान हो सकता है. CBSE टॉपरों की तैयारी ज्यादातर दो तरीकों से होती है जिसमें पहला तरीका है इन डेप्थ स्टडी. इस कैटेगरी के छात्र किताबों के साथ लंबे समय तक जुड़े रहते हैं और खासकर NCERT किताबों के साथ. उनका ध्यान केवल रटने पर नहीं बल्कि हर विषय को गहराई से समझने पर होता है. ऐसे छात्र हर कॉन्सेप्ट को पूरी तरह समझते हैं और किसी भी प्रकार के क्वेश्चन का सामना आत्मविश्वास के साथ करते हैं. 

वहीं इसमें दूसरा तरीका है सटीक और फोकस्ड तैयारी. इस तरीके में छात्र लंबे समय तक पढ़ाई करने के बजाय छोटे लेकिन बेहद फोकस्ड स्टडी सेशन करते हैं. उनके पढ़ाई का हर मिनट स्पष्ट उद्देश्य के साथ उपयोग होता है. यह तरीका दिखाता है कि लगातार स्मार्ट वर्क लंबे समय तक मेहनत करने के बराबर या उससे भी अधिक प्रभावी हो सकता है.

NCERT है बोर्ड परीक्षा में सफलता की नींव

सभी टॉपरों की तैयारी में NCERT किताबों का खास रोल होता है. जो छात्र ज्यादा मार्क्स हासिल करते हैं वे NCERT को सिर्फ मदद के लिए इस्तेमाल नहीं करते बल्कि इसे अपनी मुख्य तैयारी का स्रोत मानते हैं. वे छात्र किताब में दी गई डेफिनेशन, एग्जांपल और डायग्राम बार-बार पढ़ते और रिवाइज करते हैं. ये छात्र अक्सर अपने आंसर भी वही भाषा इस्तेमाल करके लिखते हैं जो NCERT में है. इससे उनके आंसर अच्छे बनते हैं और उनके अंक बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

निरंतरता बनाम आखिरी समय की मेहनत

CBSE टॉपरों की सफलता का सबसे बड़ा सीक्रेट है कंटिन्यूटी और कंसिसटेंसी. ऐसे स्टूडेंट्स पूरे साल समान रूप से पढ़ते हैं और कभी भी आखिरी समय की भागदौड़ पर निर्भर नहीं रहते. वे सिलेबस को छोटे हिस्सों में बांटकर डेली गोल्स तय करते हैं. ये छात्र कमजोर विषयों पर नियमित अभ्यास करते हैं और किसी भी विषय का बैक्लॉग नहीं बनने देते. इस निरंतरता से आत्मविश्वास बढ़ता है और परीक्षा के समय तनाव कम होता है.

सफल छात्र कभी भी बिना उद्देश्य के पढ़ाई नहीं करते हैं. वे हर सेशन में साफ लक्ष्य रखते हैं और अपनी गलतियों से सीखकर अपने आंसर को और बेहतर बनाते हैं. वे समझने की कोशिश करते हैं कि किसी विषय को क्यों और कैसे सीखना है. अगर कोई गलती होती है तो वे उसे सीखने का अवसर मानते हैं और अपने उत्तरों को और बेहतर बनाने पर ध्यान देते हैं. यह तरीका खासकर सबस्जेक्टिव परीक्षाओं में बहुत मददगार होता है.

स्मार्ट प्लान और मानसिक संतुलन

टॉपर अपने पढ़ाई की योजना इस तरह बनाते हैं कि वे अपनी सीमाओं को समझें. वे घंटों पढ़ाई को सफलता का पैमाना नहीं मानते बल्कि यह देखते हैं कि क्या और कैसे पढ़ा जा रहा है. वे पढ़ाई के बीच में आराम, ब्रेक और मेंटल रिलैक्सेशन को भी शामिल करते हैं. इस संतुलित दिनचर्या से उनका ध्यान केंद्रित रहता है और थकान से बचा जा सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान 

अगर आप इस साल बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं या आपका कोई करीबी बोर्ड परीक्षा दे रहा है, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें. आत्म-विश्वास, अनुशासन, लगातार प्रयास और भावनात्मक समर्थन ही असाधारण सफलता की असली नींव हैं. सफल छात्र और औसत छात्र में सबसे बड़ा अंतर उनकी सकारात्मक और लचीली मानसिकता होता है. टॉपर हमेशा अपनी सफलता की कल्पना करते हैं लेकिन इसे हासिल करने के लिए रोजाना मेहनत और नियमित प्रयास करते हैं. वे अपनी असफलताओं को सीखने का अवसर मानते हैं और हर समय जिज्ञासु बने रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: लेखपाल भर्ती के बीच प्रयागराज में तैयारी करने वाले छात्रों ने PET कटऑफ को लेकर अब कर दी ये बड़ी मांग

 

    follow whatsapp