देश की नामी यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के तत्वाधान में चलने वाले स्कूलों में अपने बच्चे को पढ़ाने का सपना देख रहे अभिभावकों के लिए एक बड़ी और खुशखबरी है. जामिया प्रशासन ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए अपने विभिन्न स्कूलों में दाखिले की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. 2 जनवरी 2026 को जारी इस नोटिफिकेशन के साथ ही अब दिल्ली समेत देशभर के छात्रों के लिए नर्सरी से लेकर 11वीं कक्षा तक की सीटों के लिए रेस शुरू हो गई है.
ADVERTISEMENT
अलग-अलग चरणों में शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
जामिया मिलिया इस्लामिया ने इस बार भी एडमिशन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रखने के लिए इसे कई चरणों में बांटने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल (admission.jmi.ac.in) के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे. शेड्यूल के मुताबिक सबसे पहले छोटे बच्चों यानी नर्सरी, प्रेप और पहली कक्षा के लिए दाखिले के द्वार खुलेंगे. इसके बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं (6, 9 और 11वीं) के लिए आवेदन खिड़की खोली जाएगी.
छोटे बच्चों के लिए जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
नर्सरी, प्रेपरेटरी और कक्षा 1 में दाखिला चाहने वाले नन्हे छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रही है. अभिभावकों के पास अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करने के लिए 27 जनवरी 2026 तक का समय होगा. ये दाखिले मुख्य रूप से मुशीर फातिमा नर्सरी स्कूल और सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेल्फ-फाइनेंस्ड) में किए जाएंगे. इन कक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है.
कक्षा 6 और 9 के लिए फरवरी में खुलेंगे पोर्टल
जो छात्र उच्च प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा. कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2026 से शुरू होगी और यह 5 मार्च तक चलेगी. जामिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सैयद आबिद हुसैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी. इसके लिए भी आवेदन शुल्क 500 रुपये ही रखा गया है.
11वीं के तीनों स्ट्रीम्स के लिए विशेष शेड्यूल
कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए विज्ञान (Science), कला (Arts) और वाणिज्य (Commerce) तीनों संकायों में आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2026 से शुरू होगी. इन स्ट्रीम्स के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 मार्च तय की गई है. जामिया के प्रतिष्ठित तीनों सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में इन छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. गौरतलब है कि 11वीं की सीटों के लिए हर साल हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, इसलिए छात्रों को समय रहते अपनी तैयारी और आवेदन पूरे करने की सलाह दी गई है.
बालक माता सेंटर्स के लिए ऑफलाइन होगी प्रक्रिया
यूनिवर्सिटी के नियमित स्कूलों के अलावा जामिया के 'बालक माता सेंटर्स' के लिए भी एडमिशन का ऐलान किया गया है. हालांकि इसकी प्रक्रिया पूरी तरह अलग है. इन सेंटर्स के लिए आवेदन पत्र 5 मार्च से उपलब्ध होंगे और 20 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे. खास बात यह है कि इनके लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं बल्कि मटिया महल, कसाबपुरा और बेरीवाला बाग स्थित केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में जमा करने होंगे. सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए इनका आवेदन शुल्क मात्र 50 रुपये रखा गया है. जामिया प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद प्रोस्पेक्टस और पात्रता मानदंडों को गहराई से पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरते समय कोई गलती न हो.
ADVERTISEMENT









