Basti Crime News: बस्ती के एक होटल में तब हड़कंप मचा जब अचानक माहौल चीखों और अफरातफरी में तब्दील हो गया. यहां डिप्टी एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी करवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे के किनारे बना एक होटल जिस्मफरोशी का अड्डा बन चुका है. जब एक-एक कर कमरों के दरवाजे खुले, तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला. कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए. पुलिस ने मौके से 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. यहां तलाशी के दौरान जो सामान मिला वह इस सेक्स रैकेट की पूरी कहानी बयान कर रहा है. पुलिस ने छापेमारी के बाद 6 मोबाइल फोन, 10 पैकेट कंडोम और वियाग्रा की गोलियां बरामद की हैं.
ADVERTISEMENT
कौन है होटल का मालिक?
पुलिस ने एनएच 27 हाईवे के किनारे चल रहे जीसी पैलेस के मालिक हरिश्चंद्र वर्मा समेत 5 लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है. ग्रामीणों ने बताया की इस होटल मे पिछले तीन महीने से अनैतिक देह व्यापार संचालित हो रहा था. मुखबिर की सूचना पर सीओ हरैया संजय सिंह, थाना हरैया प्रभारी और महिला आरक्षी की टीम ने संयुक्त रूप से जीसी पैलेस पर छापेमारी की. लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से लड़कियों के साथ बरामद किया. कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने 6 मोबाइल फोन, 10 पैकेट कंडोम और वियाग्रा की गोलियां बरामद की हैं.
डिप्टी एसपी ने क्या बताया?
डिप्टी एसपी संजय सिंह ने सैक्स रैकट का खुलासा करते हुए बताया कि 'इस छापेमारी में होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. होटल के कमरे मे संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने लड़की और लड़कों को बरामद किय. इनके पास से 6 मोबाइल फोन, 2050 रुपए नगद, 10 पैकेट कंडोम और आपत्तिजनक सामग्री पुलिस ने बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि जीसी पैलेस के संचालक हरिश्चंद्र वर्मा जो होटल का मालिक है, वो बाहर से लडकियों को बुलाकर ग्राहकों के हिसाब से प्रति व्यक्ति 200 से 500 रूपये लेता था. इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.'
ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर के नूर मोहम्मद की 17 साल की बेटी फोन पर कर रही थी इससे बात, पिता ने देखा तो बन बैठा हैवान
ADVERTISEMENT









