नन्हे को बर्दाश्त नहीं हो रही थी मॉर्डन बीवी निगार, माथे पर सवार हो गया ये शक फिर किया कांड!

UP News: शाहजहांपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे नन्हे का निकाह निगार से 3 साल पहले हुआ था. निगार मॉर्डन तरीके से रहती थी. अब इसी को लेकर नन्हे ने कांड कर दिया है.

UP News

विनय पांडेय

24 Apr 2025 (अपडेटेड: 24 Apr 2025, 12:53 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़ा मामला सामने आया है. यहां नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने अपनी पत्नी को ही गोली मार दी. गंभीर हालत में पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए गोली मारी क्योंकि वह मॉर्डन तरीके से रहती थी. मुस्लिम परिवार में पत्नी का मॉर्डन तरीके से रहना पति को मंजूर नहीं था. 

यह भी पढ़ें...

बताया ये भी जा रहा है कि मॉर्डन तरीके से रहने पर पति को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं. ऐसे में पति ने 12 बोर की बंदूक से अपनी पत्नी को गोली मार दी और वह मौके से फरार हो गया. बता दें कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है.

नन्हे ने पत्नी निगार को मारी गोली

ये पूरा मामला थाना कांट नगर पंचायत कस्बे से सामने आया है. बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे ने दिन में 11 बजे अपनी पत्नी निगार उर्फ रीना को 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी. 

गोली महिला के पेट और हाथ में लगी है. घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पत्नी निगार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: आगरा के विष्णु ने ब्लेड से महिला संग जो कांड किया उसे जान आपकी रूह कांप जाएगी

3 साल पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि निगार की शादी 3 साल पहले नन्हे से हुई थी. मुस्लिम परिवार में पत्नी निगार मॉडर्न तरीके से रहती थी. शक्की मिजाज पति नन्हे उस पर अवैध संबंधों का शक करता था. इसको लेकर ही पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी ने बताया, नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने 12 बोर की बंदूक से अपनी पत्नी को गोली मार दी. महिला का इलाज चल रहा है. घर का विवाद बताया जा रहा है. आरोपी हिरासत में हैं. गिरफ्तारी की जाएगी.

    follow whatsapp