सहारनपुर: पहली पत्नी से पैदा हुई नाबालिग बेटी से रेप का आरोप, पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.…

भाषा

• 09:31 AM • 17 Apr 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र में पेपर मिल रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति पर एक सप्ताह पूर्व अपनी 15 वर्षीय बेटी से कथित तौर पर रेप करने का आरोप है.

कुमार के मुताबिक, आरोपी ने अपनी बेटी को धमकी भी दी थी कि अगर उसने कथित घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा.

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने नौ अप्रैल को थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

बलिया: 21 वर्षीय युवती के साथ रेप करने वाले दोषी को उम्रकैद की सजा, 5 साल बाद आया फैसला

    follow whatsapp