मुजफ्फरनगर: छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग किशोरी के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक नाबालिग किशोरी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.…

संदीप सैनी

• 01:13 PM • 11 Nov 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक नाबालिग किशोरी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित किशोरी को मेडिकल के लिए अस्पताल में भिजवाया. इधर, इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां गुरुवार की शाम गांव के ही एक युवक ने एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें नाबालिग को चोट भी आई थी.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को जहां मेडिकल के लिए अस्पताल में भिजवाया तो वहीं इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के भाई की तहरीर के आधार पर धारा-354 ,323 और 7/8 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तुरंत नामजद आरोपी युवक सुहेल पुत्र जमाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि कल (गुरुवार) थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव संधावली से सूचना आई थी, जिसमें एक नाबालिग के साथ छेड़खानी और मारपीट की जानकारी हुई थी. सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी.

उन्होंने आगे बताया था कि पीड़िता को मेडिकल और प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था. इसके उपरांत पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और तहरीर में एक व्यक्ति को नाम दर्ज किया गया था. आरोपी व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरनगर में युवक ने किया बकरी से कुकर्म! चिल्लाने की आवाज सुन आई महिला तो धक्का दे भागा

    follow whatsapp