मुरादाबाद: दबंगों ने पति-पत्नी को सरेआम लात घूंसों और तमंचे के बट से मारा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद दबंगो द्वारा सरेआम पति-पत्नी को लात घूंसो और तमंचे के बट से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा…

जगत गौतम

• 04:50 PM • 12 Sep 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद दबंगो द्वारा सरेआम पति-पत्नी को लात घूंसो और तमंचे के बट से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पति-पत्नी के अनुसार पीटने वाले उसके रिश्तेदार हैं और जमीनी विवाद के चलते 3 लोगों ने उनसे मारपीट की है.

यह भी पढ़ें...

वीडियो में देखा जा सकता है कि खुलेआम तमंचा लहराते उसके बट से दंपति की जमकर पिटाई की गई. पुलिस ने पिटाई का शिकार दंपति को मेडिकल के लिए भेजा दिया है और कार्रवाई की बात कह रही है.

दरअसल यह घटना मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर की है, जहां बैंक कॉलोनी निवासी दंपत्ति को 12 सितंबर की सुबह करीब 11:00 बजे कुछ दबंगों ने आकर मारना शुरू कर दिया. दंपत्ति की तहरीर के अनुसार उनकी चाची से उनका जमीनी विवाद चल रहा है. जिसके चलते चाची के आदेश पर 3 दबंगों ने आकर दंपत्ति से मारपीट की.

पुलिस का इस संदर्भ में कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर मेडिकल के लिए भेजा गया है और वीडियो में जो तमंचा दिख रहा है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई: पैमाइश के दौरान 4 युवतियों ने प्रधान पुत्र की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

    follow whatsapp