मेरठ में महिला से लूट करने वालों बदमाशों का एनकाउंटर, पुलिस ने 6 घंटे में ही किया गिरफ्तार

मेरठ की रिया की बहादुरी के चर्चे इस समय खूब हो रहे हैं. जनता से लेकर प्रशासन तक हर किसी की जुबान पर रिया का…

उस्मान चौधरी

• 10:16 AM • 11 Dec 2022

follow google news

मेरठ की रिया की बहादुरी के चर्चे इस समय खूब हो रहे हैं. जनता से लेकर प्रशासन तक हर किसी की जुबान पर रिया का ही नाम है. इसका कारण है रिया का बिना डरे बदमाशों से भिड़ना. दरअसल, शनिवार शाम करीब पांच बजे 80 साल की वृद्धा संतोष अपनी पोती रिया के साथ लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के मैदा मोहल्ला में से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान उनके पीछे से आए बाइक सवार बदमाश सचिन और शिवम ने वृद्धा संतोष से सोने के इयरिंग्स लूट लिए.

यह भी पढ़ें...

लूट के बाद बुरी तरह से सहमी संतोष और पोती रिया ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक सवार बदमाशों को गिरा दिया, लेकिन दोनों बदमाश किसी तरह उनकी पकड़ से छूटकर भागने में कामयाब रहे. कामयाब हो गए. उनके भागते ही दादी-पोती ने जमकर शोर मचाया.

वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार देर रात हुए इस एनकाउंटर में बदमाशों को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनकाउंटर में शिवम और सचिन नाम के बदमाशों को धर दबोचा. 

बता दें कि इस लूट की पूरी वारदात घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. लाल कुर्ती थाना पुलिस ने फुटेज में मौजूद बदमाशों की पहचान की और उनकी तलाश में जुट गई. शनिवार रात होते-होते पुलिस को बदमाशों के बारे में अपने मुखबिर से सूचना मिला.

शनिवार देर रात पुलिस ने दोनों बदमाश शिवम और सचिन को बुचड़ी रोड के पास घेर लिया. खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायर कर दिया. जबाव में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस दौरान गोली बदमाशों को लग गई और दोनों जमीन पर गिर गए. फिर पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस घटना पर मेरठ एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा है कि लूट करने वाले दोनों बदमाशों को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया गया है. कुर्ती थाना पुलिस को लूट का सीसीटीवी बरामद हुआ था. उसी के आधार पर दोनों की पहचान कर कार्रवाई की गई है. 

वृंदावन टूर पर गई छात्रा से प्रिंसिपल ने किया रेप, नशीली दवा खिलाकर दिया घटना को अंजाम

    follow whatsapp