उन्नाव के 26 साल के अनुराग द्विवेदी के ठिकानों से क्या-क्या मिला ED ने खुद सब बता दिया, आपका चौंकना तय है!

UP News: ED ने यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ सट्टेबाजी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. दुबई में रियल एस्टेट निवेश का खुलासा, लेम्बोर्गिनी जब्त और 23.7 करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई है. अनुराग भारत छोड़कर दुबई भाग गया है.

Photo: Anurag Dwivedi

यूपी तक

22 Dec 2025 (अपडेटेड: 22 Dec 2025, 05:06 PM)

follow google news

UP News: महज 26 साल की उम्र में बैटिंग ऐप्स और टेलीग्राम चैनल्स के जरिए ऑनलइन क्रिकेट प्रिडिक्शन कर बेपनाह दौलत कमाने वाला उन्नाव का अनुराग द्विवेदी अब फरार है. ED का शिकंजा उसपर कस चुका है. ED के कोलकाता कार्यालय द्वारा की गई अनुराग के ठिकानों पर छापेमारी ने पर हलचल मचा दी है. यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी से जुड़े उन्नाव, लखनऊ और दिल्ली के कई ठिकानों पर ED की टीमों ने एक साथ दबिश दी थी, जिसमें अवैध कमाई के कई सबूत हाथ लगे हैं. 

यह भी पढ़ें...

ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली में स्थित कुल 10 परिसरों की तलाशी ली. इस छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े और संपत्तियां सामने आई हैं. तलाशी के दौरान 4 हाई-एंड कारें जब्त की गई हैं. इनमें 4 करोड़ रुपये से अधिक की शुरुआती कीमत वाली लेम्बोर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) के साथ-साथ मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और थार शामिल हैं. 

छापेमारी में लगभग 20 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. जांच एजेंसी ने म्यूचुअल फंड, बीमा पॉलिसी, एफडी (FD) बैलेंस और बैंक खातों में जमा लगभग 3 करोड़ रुपये की चल संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. जब्त किए गए दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि अनुराग द्विवेदी ने अवैध आय का इस्तेमाल करके दुबई में रियल एस्टेट में निवेश किया था.

ED के आधिकारिक बयान के अनुसार, इस सट्टेबाजी मामले में अब तक की कार्रवाई काफी विस्तृत रही है. इस मामले में पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक अभियोजन शिकायत भी दर्ज की गई है. ED अब तक इस पूरे मामले में कुल 23.7 करोड़ रुपये की चल संपत्ति को फ्रीज या कुर्क कर चुकी है. 

कैसे शुरू हुई जांच?

ED ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी के आधार पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी संचालन की जांच शुरू की थी. जांच में पता चला कि सोनू कुमार ठाकुर और विशाल भारद्वाज सिलीगुड़ी में एक ऑनलाइन सट्टेबाजी पैनल चला रहे थे. ये लोग ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ गतिविधियों के लिए म्यूल बैंक खातों और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे थे. 

ED की जांच में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी की भूमिका भी सामने आई. उसे अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के मंचों को बढ़ावा देने में सक्रिय पाया गया. अनुराग अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के लिए वीडियो बनाता था जिससे आम लोग उन मंचों पर सट्टा लगाने के लिए प्रभावित होते थे. उसकी कंपनियों के बैंक खातों और उसके परिवार के सदस्यों के खातों में बिना किसी वैध कारण के बड़ी रकम प्राप्त हुई. 

फरार है अनुराग द्विवेदी, दुबई में ठिकाना

ED की जांच में यह भी पता चला है कि अनुराग द्विवेदी ने भारत के बाहर, विशेष रूप से दुबई में अचल संपत्तियां अर्जित की हैं.  सबसे बड़ा खुलासा यह है कि ऐसी आय होने के बाद अनुराग द्विवेदी ने भारत छोड़ दिया है और अभी वह दुबई में रह रहा है. उसे अब तक कई समन जारी किए जा चुके हैं. वह ED के सामने पेश नहीं हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: 26 साल के अनुराग द्विवेदी की करोड़ों की लैंबोर्गिनी, मर्सिडीज, एंडेवर, थार सब जब्त, इस लड़के की कमाई की कहानी जान लीजिए

    follow whatsapp