उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में चल रहा सास-बहू का विवाद इतना बढ़ गया कि लड़ाई घर से निकलकर सड़क पर आ गई. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लड़की के मायके और ससुराल पक्ष के लोग आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक काले रंग की स्कॉर्पियो अचानक सड़क पर आकर रुकती है. उसमें से चेहरे पर नकाब डाले हुए दो महिलाएं उतरती हैं जिनके पीछे-पीछे कुछ दबंग युवक भी निकलते हैं. जैसे ही दोनों पक्ष आमने-सामने आते हैं. पहले बहस होती है और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो जाती है. लाठी-डंडों, घूंसे और लातों से हमला किया जाता है. यहां तक कि कोई भाला लेकर भी दौड़ता हुआ दिखाई देता है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
यह पूरा हंगामा सास बहू के झगड़े से शुरू हुआ था. कहा जा रहा है कि सास और बहू के बीच पुराना विवाद चल रहा था. ऐसे में गुस्साई बहू ने फोन कर अपने मायके वालों को बुला लिया. बस फिर क्या था? घर की महाभारत सीधा सड़क पर आ गई. फिलहाल यह पूरा घटनाक्रम एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
पूरा मामला समझने के लिए वीडियो देखें
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 20 सितंबर को होगी जोरदार मॉनसूनी बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, 30+ में बिजली गिरने की चेतावनी
ADVERTISEMENT









