उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां झाड़-फूंक और भूत उतारने के नाम पर दो बुजुर्ग तांत्रिकों ने एक मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
सजेती क्षेत्र की रहने वाली एक शादीशुदा युवती पिछले दो साल से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी. उसके पिता ने काफी इलाज करवाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. लोगों की सलाह पर पिता ने घाटमपुर के बसौरा गांव के रहने वाले राम जीवन (70 वर्ष) और पछखुरा के एक अन्य तांत्रिक (65 वर्ष) को झाड़-फूंक के लिए घर बुलाया.
'अकेले कमरे में ही भागेगा भूत'
तांत्रिकों ने पिता से कहा कि युवती पर 'शैतान' सवार है और उसे उतारने के लिए अकेले कमरे में ले जाना होगा. विश्वास में आकर पिता ने बेटी को उनके साथ कमरे में भेज दिया. वहां दोनों आरोपियों ने तंत्र-मंत्र का ढोंग किया और युवती को भूत का डर दिखाकर उसके साथ गैंगरेप किया.
इस मामले से जुड़ी पूरी वीडियो रिपोर्ट को यहां नीचे देखिए
जब आधी रात के बाद तांत्रिक कमरे से बाहर निकले, तो युवती बेहोश पड़ी थी. उनके जाने के बाद जब युवती को होश आया, तो उसने रोते हुए अपने पिता को पूरी आपबीती सुनाई.
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित पिता की शिकायत पर घाटमपुर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया. एसीपी घाटमपुर कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है और जल्द ही कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराए जाएंगे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन तांत्रिकों ने पहले भी किसी अन्य महिला का शोषण किया है.
ADVERTISEMENT









