UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक मस्जिद के मौलवी की पत्नी और उनकी दो बच्चियों के ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने 6 घंटे में ही सुलझा दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपियों को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों नाबालिग मौलवी से तालीम हासिल कर रहे थे. मौलवी ने पिछले दिनों एक नाबालिग बच्चे की कथित तौर पर पिटाई कर दी थी. इसके बाद उसने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर मौलवी की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी और दोनों बच्चियों को मार डाला.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की मस्जिद परिसर में बने कमरे में तीन शव मिले थे. ये शव मस्जिद में तालीम देने वाले इमाम इब्राहिम की पत्नी इसराना और उनकी दो छोटी बेटियों 5 साल की शोफिया और 2 साल की सुमईया के हैं. तीनों की हत्या बेरहमी से की गई थी. हत्या के वक्त मौसवी किसी काम से देवबंद गए थे. रोज की तरह जब बच्चे मस्जिद पहुंचे तो उन्होंने इसराना और उनकी बेटियों की लहूलुहान लाशें कमरे में देखीं.
कैसे पकड़े गए आरोपी?
बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि 11 अक्टूबर को गांगनौली में 1 महिला व 2 बच्चों की हत्या की सूचना पर 7 टीमों का गठन किया गया था. सिर्फ 6 घंटे में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 2 नाबालिग आरोपियों को हिरासत मे लिया है. उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और छुरी भी बरामद कर ली गई है.
एसपी ने बताया कि मस्जिद के मुफ्ती साहब अपने परिवार के साथ मस्जिद के ऊपर के कमरे में रहते थे. उनके परिवार की लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंची यूनिट ने फिंगरप्रिंट्स, डीएनए जैसे साक्ष्य उठाए. इसके बाद 7 टीमें इसके खुलासे के लिए लगा दी गईं. आसपास के वीडियो खंगाले गए और दो आरोपियों को चिन्हित किया गया.
एसपी ने बताया कि ये दोनों आरोपी मस्जिद के मौलवी से ही तालीम लेते थे. मौकवी इनकी अक्सर पिटाई कर देते थे. इससे नाराज होकर दोनों ने वारदात की योजना बनाई. हालिया ट्रिगरिंग पॉइंट 10 अक्टूबर की एक घटना रही. इस दिन मौलवी ने एक आरोपी की पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों ने हत्याकांड की योजना बनाई. मुफ्ती किसी काम से बाहर गए थे और उनका परिवार कमरे में सो रहा था. दोपहर एक बजे के आसपास इन दोनों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में नागा साधु का हाई वोल्टेज हंगामा, नशे की हालत में सड़क पर मचाया बवाल, बुलेट छोड़ भागे दारोगा
ADVERTISEMENT
