लखनऊ: पति ने दिया तीन तलाक तो थाने के सामने सड़क पर बैठी मुस्लिम महिला, लगाए ये गंभीर आरोप

ट्रिपल तलाक भले अपराध घोषित हो गया हो, लेकिन इसके मामले आज भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लखनऊ का है.…

आशीष श्रीवास्तव

• 01:08 PM • 08 Nov 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

ट्रिपल तलाक भले अपराध घोषित हो गया हो, लेकिन इसके मामले आज भी देखने को मिल रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला लखनऊ का है. यहां मुस्लिम महिला ने पति पर ट्रिपल तलाक देने का आरोप लगाया है.

अक्सा अजीम नाम की मुस्लिम महिला ने बताया कि उसके पति आसिफ ने मौखिक रूप से तीन तलाक दे दिया.

पीड़िता दावा है कि पुलिस उसका मुकदमा नहीं लिख रही, इसलिए वह थाने के बाहर बैठ गई है.

महिला ने आरोप लगाया है कि पति मायके पहुंचा और मौखिक रूप से तीन तलाक दे दिया.

पति-पत्नी के बीच पहले से भी कई मुकदमे कोर्ट में चल रहे हैं.

महिला के मुताबिक पति सचिवालय में समीक्षा अधिकारी है, इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

इस वजह से परेशान होकर महिला अपने 3 साल के बेटे को लेकर थाने के सामने ही बैठ गई.

सांप से भिड़ा पालतू कुत्ता

    follow whatsapp