Surendra Bhati News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को सोनभद्र जेल से रिहा कर दिया गया है. वह सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सुंदर भाटी वाराणसी से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली चला गया. हालांकि, जेल से छूटने के बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम लगातार सुंदर भाटी की निगरानी कर रही है.
ADVERTISEMENT
गैंगस्टर सुंदर भाटी पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूट, और मारपीट के 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. एक समय में वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराध की दुनिया का सबसे खतरनाक नाम माना जाता था. ग्रेटर नोएडा के गंगोला गांव का रहने वाला सुंदर भाटी कभी गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के कुख्यात गैंगस्टर सतवीर गुर्जर का करीबी हुआ करता था. उसके अपराधी नेटवर्क का विस्तार दिल्ली और हरियाणा तक फैला हुआ था, जिससे वह यूपी पुलिस के साथ-साथ इन राज्यों के कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए भी बड़ी चुनौती बना रहा.
गैंगस्टर सुंदर भाटी का नाम प्रयागराज में हुए माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या से भी जोड़ा गया था. 15 अप्रैल 2023 को पुलिस सुरक्षा के बीच अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसके आरोपियों में शामिल सनी सिंह को सुंदर भाटी का गुर्गा बताया गया था. कहा जाता है कि सनी सिंह और अन्य शूटर्स को जो विदेशी जिगाना पिस्टल उपलब्ध कराई गई थी, वह सुंदर भाटी के नेटवर्क के जरिए ही पहुंचाई गई थी.
ADVERTISEMENT
