फिरोजाबाद: सारी संपत्ति बेटी के नाम करने पर बेटे-बहू ने की खुदकुशी

जिले के नगला खंगर के क्षेत्र फतेहपुर में बृहस्पतिवार को सुबह एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने…

भाषा

• 06:01 PM • 04 Aug 2022

follow google news

जिले के नगला खंगर के क्षेत्र फतेहपुर में बृहस्पतिवार को सुबह एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया थाना नगला खंगर क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय आदेश पुत्र साधू सिंह अपनी पत्नी सीतावती (29) के साथ रहता था. आदेश, साधु सिंह का इकलौता बेटा था और उसकी एक बहन भी है.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने बताया कि पिता ने अपनी संपत्ति बेटी और दामाद के नाम कर दी. इसकी वजह से आदेश का पिता के साथ मनमुटाव हो गया और उसने कथित तौर पर दुखी होकर अपनी पत्नी सीतावती संग कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जेई, उनकी पत्नी-बेटी की मौत मामले में पुलिस का दावा- ‘कर्ज के चलते परिवार ने किया सुसाइड’

    follow whatsapp