बदायूं में एसपी और बीजेपी समर्थकों के बीच बहस के बाद गोलीबारी, मारपीट का मामला दर्ज

बदायूं जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के ककराला इलाके में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच चुनावी बहस के बाद दो…

भाषा

• 04:15 PM • 13 Mar 2022

follow google news

बदायूं जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के ककराला इलाके में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच चुनावी बहस के बाद दो पक्षों में कथित रूप से मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस ने रविवार को बताया कि आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में बीजेपी समर्थक रुस्‍तम और एसपी समर्थक इसरार उर्फ मेली अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनाव को लेकर बहस कर रहे थे जो बाद में हिंसक हो गई.

उन्होंने बताया कि फिर दोनों पक्षों के लोग असलहा लेकर आए और गोलीबारी करने लगे, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही भाग गए. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद लौट कर उन्होंने फिर से गोलियां चलाईं.

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी की हार हुई है, जबकि एसपी प्रत्याशी की जीत हुई है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में चुनावी बहस के बाद दो पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट, पथराव और गोलीबारी की घटना की गंभीरता के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सेवन क्रिमिनल लॉ सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है जिसमे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है.

चौहान ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि रुस्‍तम और मेली फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

‘अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम’, जानिए UP चुनाव के नतीजों पर SP चीफ से क्या-क्या बोले मुलायम

    follow whatsapp